Google Pay UPI Pin Kaise Badle
Google Pay UPI Pin Kaise Change Kare,Google Pay UPI Pin Reset Kaise Kare,How to Change Upi Pin In Google Pay
विषय -सूची
अगर आप भी Google Pay UPI Payment करते होंगे तो आपको कभी कभी न कभी UPI PIN Change करने की जरुरत तो पड़ेगी ही .ऐसा इसलिए क्योकि Google Pay का UPI PIN ही सबकुछ होता है ,अगर किसी को आपका Google Pay UPI PIN पता चल गया तो आपका बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है .
इसलिए Google Pay UPI PIN समय समय पर Change करना पड़ता है ,और अगर आप अपना Google Pay UPI PIN भूल जाते है .तब भी आपको UPI PIN Change या RESET करना पड़ता है .
तो दोस्तों आज हम इस पोस्ट में जानेंगे कि Google Pay UPI Pin Change Kaise Kare या Google Pay UPI Pin Reset Kaise Kare .
Google Pay UPI PIN Kya Hota Hai
Google Pay UPI PIN एक चार डिजिट या 6 डिजिट की गुप्त संख्या होती है ,जिसका इस्तेमाल हम Google Pay UPI Transaction करते समय करते है ,इस 4 या 6 अंक के code का इस्तेमाल हम Account Balance Check करने या पैसे भेजने व लेने के लिए करते है .इसे बनाने के लिए हम अपना Debit Card का इस्तेमाल करते है .
How To Change Upi Pin in Google Pay
डिजिटल पेमेंट के लिए पासवर्ड या पिन का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि आपके पेमेंट को, आपके पैसों को सुरक्षित रखने का काम करता है। जिस तरह से एटीएम कार्ड के पिन को याद रखने की जरूरत होती है, ठीक उसी तरह यूपीआई पिन को भी याद रखना पड़ता है। अगर आप गलती से भी पिन को भूल गए तो फिर ट्रांजैक्शन में दिक्कत हो सकती है।
गूगल कहता है कि अगर आपने गूगल पे का पिन तीन बार से ज्यादा गलत एंटर कर दिया तो फिर पिन को रिसेट करना पड़ेगा और ऐसे में ट्रांजैक्शन के लिए 24 घंटे इंतजार करना पड़ेगा। इस दौरान गूगल पे की मदद से आप कोई भी पेमेंट नहीं कर पाएंगे और न ही कहीं से पैसे रिसीव ही कर सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि आपके गूगल पे के पिन को भूल गए तो आप उसे Reset कर सकते है .इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना है .आपको बस कुछ स्टेप Fallow करने है .जिसके बाद आपका Google Pay UPI Pin Reset हो जाएगा .जिसके बाद आसानी से Transaction कर पायेंगे .
- Google Pay Customer Care Number क्या है
- Google Pay से कितना पैसा भेज सकते है-Google Pay Limit Per Day
- फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है | Phone Pe Transaction Limit
Google Pay UPI PIN Change/Reset Kaise Kare
तो दोस्तों चलिए जानते है कि Google Pay UPI PIN Change/Reset Kaise Kare स्टेप by स्टेप
- गूगल पे ओपन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फोटो पर टैप करें.
- अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें.
- उस बैंक अकाउंट को सलेक्ट करें जिसे आप एडिट करना चाहते हैं.
- फॉरगेट यूपीआई पिन पर टैप करें.
- अपने डेबिट कार्ड नंबर के अंतिम 6 डिजिट और लास्ट डेट एंटर करें.
- एक नया यूपीआई पिन बनाएं.
- एसएमएस से मिले ओटीपी को दर्ज करें.
Google Pay यूजर्स को अपने अकाउंट बैलेंस और पिछले ट्रांजेक्शन की जांच करने में भी सक्षम बनाता है. आप दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Google Pay पर अपने अकाउंट का बैलेंस अमाउंट भी देख सकते हैं…
- गूगल पे ओपन करें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी फोटो पर टैप करें.
- बैंक अकाउंट.
- उस अकाउंट पर टैप करें जिसका बैलेंस आप चेक करना चाहते हैं.
- व्यू बैलेंस पर टैप करें.
- अपना यूपीआई पिन डालें.
दोस्तों इस तरह से आप अपना Google Pay UPI Pin Change कर सकते है .आशा करता हु आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी .फिर भी अगर आपका कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!