लाभार्थी अपना पेंशन विवरण ऐसे देखे -Labharthi Pension Details
लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे,Labharathi Apna Pension Vivran Kaise Dekhe,आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करे,यूपी विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करे,पेंशन का पैसा कैसे चेक करे
विषय -सूची
हेल्लो नमस्कार दोस्तों आज का ये पोस्ट यूपी पेंशन धारको के लिए है जो घर बैठे अपना पेंशन विवरण या पेंशन की जानकारी चेक करना चाहते है .आज के इस पोस्ट में हम आपको यूपी विकलांग पेंशन,विधवा पेंशन ,वृद्धा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करे ,लिस्ट कैसे देखे ,देखे खाते में पैसा आया है की नही ,इन सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे .
आज के इस पोस्ट को पूरा पढकर आप आसानी से लाभार्थी अपना पेंशन विवरण आसानी से चेक कर सकते है,निकाल सकते है .तो अगर आप भी एक पेंशन धारक व्यक्ति है और अपना पेंशन की जानकारी चेक करना चाहते है कि आपको किस महीने में कितनी पेंशन मिली ,कब मिली या फिर कब मिलेगी तो इस पोस्ट के माध्यम से आसानी से चेक कर सकते है .तो चलिए जानते है कि लाभार्थी अपना पेंशन विवरण कैसे देखे
चाहे आपको वृद्धा पेंशन चेक करनी हो या विकलांग पेंशन या फिर विधवा पेंशन चेक करनी हो , आपको एक ही स्थान आर इन तीनो पेंशन की जानकारी मिल जायेगी .तो चलिए जानते है कि विकलांग,विधवा,वृद्धा पेंशन लाभार्थी अपना पेंशन विवरण कैसे देखे .
विकलांग,विधवा,वृद्धा पेंशन लाभार्थी अपना पेंशन विवरण कैसे देखे
उत्तर प्रदेश पेंशन लाभार्थी को अपना पेंशन विवरण देखने के लिए राज्य सरकार की ऑफिसियल साईट -पर जाना होगा ,जहाँ पर स्टेप by स्टेप अपना जिला,ब्लाक.चुनना होगा ,फिर ग्राम पंचायत चुनना होगा ,जिसके बाद अपना गाँव चुनना होगा ,जहाँ पर आपके गाँव की सारी लिस्ट एक साथ दिखाई देगी ,
जिसके बाद आपना नाम ढूंढ कर उसमे सारा डिटेल्स चेक कर सकते है ,आपको कब कब खाते में पेंशन की धनराशी ट्रान्सफर की गयी है .इस तरह से आप उत्तर प्रदेश समाज कल्याण की वेबसाइट से विधवा,विकलांग,वृद्धा पेंशन लिस्ट 2021 में अपना नाम चेक कर सकते है .तो दोस्तों चलिए स्टेप by स्टेप सीखते है कि लाभार्थी अपना पेंशन विवरण कैसे चेक करे
- पीएम किसान योजना की आठवी क़िस्त कैसे चेक करे
- रोज पैसे कैसे कमाए-Roj Paise Kaise Kamaye
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे,किसी भी नंबर पर
- Youtube को बैकग्राउंड में कैसे चलाये
- एटीएम से पैसा कट जाए तो बैंक से शिकायत कैसे करे
आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करे
हमारे बहुत से दोस्त है जो गूगल पर आधार कार्ड से पेंशन कैसे चेक करे के बारे में पूछते है ,तो मैं उनको बता दू ,अगर आप उत्तर प्रदेश पेंशन लिस्ट में अपना नाम चेक करना चाहते है तो आपको आधार कार्ड इत्यादि डॉक्यूमेंट की जरूरत नही पड़ती है .आधार कार्ड से पेंशन चेक करने की जरुरत हरियाणा पेंशन धारको को पड़ती है . लेकिन अगर आप उत्तर प्रदेश से है और चेक करना चाहते है कि आपके अकाउंट में पेंशन की धनराशि पहुची है कि नही तो आप जन सेवा केंद्र पर जाकर आधार कार्ड से पेंशन का पैसा चेक कर सकते है .इस तरह से आप आधार कार्ड से पेंशन चेक कर सकते है .
उत्तर प्रदेश की वृद्धा,विकलांग,विधवा पेंशन लिस्ट कैसे देखे
दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि उत्तर प्रदेश की किसी भी पेंशन की जानकारी के लिए आपको उत्तरप्रदेश समाज कल्याण की ऑफिसियल साईट -एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाना होगा –आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है (लेकिन जाने से पहले पढ़ ले कि साईट पर जाने के बाद क्या और कैसे लिस्ट में नाम चेक करना है )
- उत्तर प्रदेश पेंशन की ऑफिसियल साईट –एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर जाए
- साईट पर जाने के बाद सबसे ऊपर दाए साइड में आपको जिस भी पेंशन के बारे में जानकारी चाहिए उस पर लिक्क कर सकते है
- उदहारण के तौर पर मैं वृद्धा पेंशन के जानकारी के लिए इस पर क्लिक करता हु ,आपको भी जिस भी पेंशन के बारे में जानकारी चाहिए उस पर क्लिक कर सकते है .
- यहाँ पर आपको तीनो प्रकार के पेंशन चेक करने की लिंक दी रहेगी
- वृद्धावस्था पेंशन
- निराश्रित महिला पेंशन
- दिव्यांग एवं कुष्ठावस्था पेंशन
- वृद्धावस्था पेंशन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , जहाँ पर आपको निचे पेंशनर सूची का एक कालम दिखाई देगा
- उस कालम में पेंशनर सूची 2020-21 के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- जिसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर जिलो की लिस्ट आ जायेगी
- अब आपको अपना जिला चुनना है ,उदाहरण के तौर पर मैं Ambedkar Nagar को चुन रहा हु
- अब आपको अपना ब्लाक (विकासखंड ) चुनना है
- फिर उसके बाद ग्राम पंचायत चुनना है
- उसके बाद अपना गाँव चुनना है
- गाँव चुनने के बाद आप देखेंगे आपके स्क्रीन पर आपके गाँव के सारे वृद्धा पेंशनर की लिस्ट आ जायेगी .इसके साथ उन्हें कब कब ,कितनी पेंशन भेजी गयी है ,सारी डिटेल्स दी रहेगी
- दोस्तों आपको बता दे अगर आपने अभी हाल में ही वृद्धा पेंशन या किसी और पेंशन के लिए आवेदन किया है और आपका नाम लिस्ट में शामिल नही है तो आप Application Status चेक करके पता लगा सकते है कि आपका फ़ार्म की proccesing कहाँ तक पहुची है .
दोस्तों आशा करता हु आपको इस पोस्ट “लाभार्थी अपना पेंशन विवरण देखे “में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो ,फिर भी अगर आपको इस पोस्ट से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सव्लो का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ………!