Google Pay से कटा पैसा वापस कैसे पाएं
गूगल पे से पैसा कट जाए तो वापस कैसे पाए,Google Pay से पैसा कट जाए तो क्या करे,गूगल पे से पैसा कट जाने पर वापस कैसे पाए,UPI Transaction से पैसा कटने पर वापस कैसे पाए
विषय -सूची
गूगल पे से कटा हुआ पैसा वापस कैसे पाएं :- आज हम जानेंगे कि Google Pay,Phone Pe या Paytm से पैसा कट जाने पर उसे वापस कैसे पाए,दोस्तों अगर आप भी Phone Pe,Google Pe या फिर Paytm जैसे Money Transfer Application का इस्तेमाल करते है ,तो हो सकता है आपको भी ये समस्या जरुर हुई होगी,अगर नही हुई है तो आगे कभी कभी भी हो सकती है ,तो आज हम इस पोस्ट के जरिये जानेंगे कि गूगल पे पैसा कट जाने पर क्या करे या फिर गूगल पे से पैसा कट जाने पर उसे वापस कैसे पाए .
गूगल पे से कट गया पैसा तो इस तरह पाए वापस
आज हम सभी लोग ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर करने,मोबाइल रिचार्ज करने,गैस बिल जमा करने,बिजली बिल जमा करने के लिए Google Pay,Phone Pe या फिर Paytm मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है ,आप भी इन Online Transaction के लिए या डिजिटल पेमेंट के लिए इन अप्प्स का इस्तेमाल कर सकते है ,Google Pay,फ़ोन पे या फिर Paytm App से आप कोई भी बिल ऑनलाइन जमा कर सकते है ,आज लगभग सभी लोग इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल डिजिटल पेमेंट के लिए करते है .
- घर बैठे पैसे कैसे कमाए 2021 | मोबाइल से पैसे कैसे कमाए 2021
- गूगल पे से कितना पैसा भेज सकते है ?
- प्लास्टिक वाला आधार कार्ड कैसे बनाये-PVC Aadhar Card Order
Google Pay से पैसा कट जाने पर क्या करे
दोस्तों आपको ये भी बता दे कि इन एप्लीकेशन के इस्तेमाल ऑनलाइन बिल जमा करने में सुविधा तो होती है ,लेकिन कभी कभी ये ही एप्लीकेशन हमे मुश्किल में डाल देते है वो भी तब जब हम Online Money Transer या ऑनलाइन बिल पेमेंट करते है ,उस समय ऑनलाइन पेमेंट करते समय खाते से पैसे तो कट जाते है लेकिन हमारा पेमेंट या बिल जमा नही हो पाता .इस तरह की असुविधा सभी लोगो के साथ कभी कभी होती है अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि खाते से पैसे कट गये है लेकिन आपका पेमेंट पूरा नही हुआ है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े क्योकि मैंने इस पोस्ट में इन्ही समस्याओं का समाधान बताया है जैसे गूगल पे से कटे हुआ पैसा वापस कैसे पाए .
UPI Payment करते समय ट्रांजेक्शन फेल क्यों होता है ?
Upi Transaction फेल होने की कई वजह हो सकती हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि कई बार लिमिट से ज्यादा ट्रांजेक्शन करने पर आपका Transaction फेल हो जाता है.यहां बता दें कि ज्यादातर बैंक यूपीआई के माध्यम से रोजाना 10 ट्रांजेक्शन की अनुमति देते हैं. इसके अलावा आपके खाते में पैसा कम होने या फिर गलत पिन नंबर डालने से भी ट्रांजेक्शन फेल हो जाते हैं. लेकिन इन सब में आपके खाते से पैसा नही कटता है
लेकिन अगर सब कुछ ठीक होने के बाद भी आपके खाते से पैसा कटने पर ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है.और खाते से पैसा भी कट जाता है ,ऐसे में समस्या आती है कि आपका पैसा वापस आपके खाते में कैसे आए. कुछ लोग तो घबरा जाते हैं कि उनका पैसा मिलेगा भी या नहीं.
वैसे तो आमतौर पर UPI ट्रांजेक्शन फेल होने पर खुद ही आपके खाते में पैसा आ जाता है. इस काम में कई बार कुछ समय भी लग जाता है.तो चलिए अब जानते है कि अगर खाते में खुद पैसा वापस न आये तो क्या करे
खाते से पैसा कट जाने पर उसे वापस कैसे पाए
Google Pay या Phone Pe से पैसा कट जाने आपको ज्यादा कुछ नही करना है ,आपको बस निम्न प्रक्रिया को अपनाना है ,आपके खाते से कटे हुए पैसे वापस आ जायेंगे.
- खाते से पैसे कट जाने पर ज्यादातर मामलो में पैसे 2 से 4 मिनट के अंदर ही आपके खाते में क्रेडिट हो जाते है
- अगर ऐसा नही होता है तो आपको 48 घंटे का wait करना होगा या 3 कार्यदिवस का इन्तजार कर ले
- अब अगर 48 घंटे में भी आपके पैसे वापस नही आते है तो आपको जिस भी एप्लीकेशन से पैसा कटा है उसके कस्टमर हेल्पलाइन पर संपर्क करना होगा
- आप यूपीआई ऐप जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको Payment History ऑप्शन पर जाना होगा. यहां आपको Raise Dispute पर जाना होगा. Raise Dispute पर अपनी शिकायत दर्ज करा दें.
- आप बैंक भी जा सकते हैं
- लास्ट में आपको बता दे पैसा कटने के बाद वापस आने में अधिकतम एक सप्ताह का समय लग सकता है .
दोस्तों आशा करता हु आपको ये पोस्ट जरुर पसंद आई होगी कि Google Pay से पैसा कट जाए तो वापस कैसे पाए,गूगल पे से पैसा कट जाए तो क्या करे,गूगल पे से पैसा कट जाने पर वापस कैसे पाए,UPI Transaction से पैसा कटने पर वापस कैसे पाए .दोस्तों फिर भी आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल पूछना है तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे .ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!
SBI BANK ACCOUNT SE BANK OF BARODA में 10000 पैसा ट्रांसफर कर रहे थे मगर गया नहीं ।
आपका पैसा भी कट गया क्या।अगर ऐसा है तो 48 घण्टे का wait करने के बाद अपने बैंक जाकर इसकी जानकारी जरूर दे।1 हफ्ते के अंदर आपका पैसा वापस आ जायेगा
Sir google pay say PDRS recharge pay ko peyment kiya payment sho dhikha rha hai par peyment nhi huaa? Please hamara balance refund mere account me kar deya jaye please🙏🙏
dekhiye sir iske liye aapko us service ke customder care se bat karni hogi .tabhi aapka paisa waps mil sakta hai