WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare

Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare-Bharat,Hp,Indane

Whatsapp से LPG Gas Booking Kaise Kare

Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare:नमस्कार दोस्तों !आप सभी के घर में एलपीजी कनेक्शन तो होगा ही,अगर है, तो आज का ये पोस्ट आप सभी के लिए हेल्पफुल साबित होने वाला है ,आज के इस पोस्ट में बताएँगे कि Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare जी हाँ ,अगर आप भी जानना चाहते है कि Whatsapp से गैस बुकिंग कैसे करते है तो इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए ,क्योकि इस पोस्ट में मैंने सभी कंपनियों के गैस बुकिंग की जानकारी प्रदान की है .आपके घर में चाहे Hp या Indane या फिर Bharat Gas Connection क्यों न हो .तो चलिए सीख लेते है Whatsapp से गैस बुकिंग कैसे करते है ?

Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare
Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare

Whatsapp Number से Gas Booking करने का तरीका

अगर गैस बुकिंग की बात करे तो गैस बुकिंग के कई तरीके है IVR फ़ोन कॉल के माध्यम से गैस बुक करना,ऑनलाइन गैस बुकिंग करना या फिर एजेंसी से गैस बुकिंग करना .सभी तरीके से गैस बुकिंग करना आसान है ,जिनमे से सबसे आसान तरीका फ़ोन से गैस बुकिंग करना होता है ,लेकिन कभी कभी फ़ोन खो जाने की स्थिति में ,फ़ोन में बैलेंस न होने की स्थिति में Whatsapp Number से Gas Booking करने का तरीका ही काम  आता है ,ऐसे में हमे इसके बारे में जानना आवश्यक है ,यहाँ पर मैं बारी बारी से सभी कंपनियों के Whatsaap Number Se Gas Booking करने का तरीका  बताऊंगा .तो चलिए शुरू करते है

Bharat, HP, Inadne Gas :Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare

Whatsapp के जरिये गैस बुकिंग करना बहुत ही आसान है ,आप बड़ी आसानी से whatsapp के जरिये  Bharat,Hp या indane गैस बुकिंग कर सके है

  • इसके लिए प्रत्येक कम्पनी ने अपना एक  Whatsapp Gas Booking Number जारी किया है
  • उसे आपको अपने मोबाइल में सेव करना है
  • फिर whatsapp app को ओपन करना है ,फिर जिस नंबर को सेव किया उसे Contact लिस्ट को रिफ्रेश करके सर्च करना है
  • नंबर मिलते ही आपको hi का एक massage सेंड करना है
  • जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट आ जाती है जिसमे 1,2,3 नंबर करके आदि service का नाम दिया रहता है .
  •  Gas Booking के लिए आपको 1 लिखकर सेंड कर देना है ,जिसके बाद आपके नंबर पर गैस बुकिंग की जानकरी आपके मोबाइल स्क्रीन पर एजेंसी के पते के साथ गैस बुकिंग नंबर के साथ दे दी जायेगी .
  • ठीक यही प्रक्रिया आपको अपनानी है ,वो चाहे जिस भी कम्पनी की हो
Whatsapp से Inadne Gas Booking Kaise Kare

गैस सिलेंडर बुकिंग (gas cylinder booking) के ऐसे तो कई तरीके हैं, लेकिन अब आप दुनिया के पॉपुलर मैसेंजर ऐप WhatsApp के जरिए भी बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा इंडेन गैस के कस्टमर्स के लिए शुरू की गई है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने इसके लिए व्हाट्सऐप नंबर सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर भी शेयर किया है. इससे पहले तीन तरीके जैसे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, SMS भेजकर, मोबाइल ऐप आदि के ज़रिये घर बैठे नया गैस सिलेंडर बुक किए जाते रहे हैं.

इंडियन ऑयल ने इंडेन गैस के कस्टमर्स की सुविधा के लिए WhatsApp के जरिए बुकिंग करने के लिए एक नंबर 7588888824 जारी किया है. इसके जरिए अब आप गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं.

इंडियन ऑयल ने अपने ट्वीट में कहा है कि वॉट्सऐप से इंडेन एलपीजी सिलिंडर बुक करने के लिए ग्राहक को REFILL लिखकर 7588888824 पर वॉट्सऐप करना होगा. ध्यान रहे कि यह वॉट्सऐप मैसेज ग्राहक के कंपनी में रजिस्टर मोबाइल नंबर द्वारा किया जाना चाहिए.

आपका जो मोबाइल नंबर एजेंसी में पहले से रजिस्टर्ड है, उसी नंबर पर आप इस व्हाट्सऐप नंबर के जरिए बुकिंग कर पाएंगे. दूसरे मोबाइल नंबर से आपकी बुकिंग स्वीकार नहीं होगी.

Whatsapp से Bharat Gas Booking Kaise Kare

भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL) भी वॉट्सऐप के जरिए रसोई गैस सिलिंडर बुक करने की सुविधा शुरू कर चुकी है. बीपीसीएल सिलिंडर की बुकिंग के लिए वॉट्सऐप बिजनेस चैनल लेकर आई है. ग्राहक कंपनी के साथ रजिस्टर मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप पर एलपीजी बुकिंग बीपीसीएल स्मार्टलाइन नंबर 1800224344 के माध्यम से कर सकता है. बुकिंग के बाद ग्राहक को एक लिंक प्राप्त होगा, जिस पर वह डेबिट या क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और अमेजन जैसे भुगतान ऐप के जरिए भुगतान भी कर सकता है.

इसके लिए सबसे पहले Bharat Gas Booking Whatsapp Number 1800224344 को मोबाइल में सेव करना है ,फिर whatsapp ओपन करके इसी नंबर पर Hi का Massage सेंड करना है ,फिर उसकी rply में एक लिस्ट आएगी ,जिसमे आपको Gas Booking का आप्शन choose करके सेंड करना है ,आपका गैस बुक हो जाएगा ,जिसकी डिटेल्स आपके मोबाइल पर मिल जायेगी .

Whatsapp से HP Gas Booking Kaise Kare
  •  गैस बुकिंग करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में 1800224344 नंबर को सेव करना होगा।
  • नंबर सेव करने के बाद आपको WhatsApp एप खोलना है, इसके बाद सेव किए भारत पेट्रोलियम स्मार्टलाइन नंबर को ओपन करें।
  • चैट बॉक्स ओपन होने के बाद Hi लिखकर सेंड करें। आपको तुरंत रिस्पांस मिलेगा।
  • Hi लिखने के बाद आपको एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए 1 या फिर Book टाइप करके सेंड करना है।

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में  Bharat,Hp,Indane Whatsapp Se Gas Booking Kaise Kare,Whatsapp से गैस बुकिंग करने का तरीका क्या है ,सभी के बारे में डिटेल्स में जानकारी प्रदान की ,फिर अगर आपका इस पोस्ट को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट कर सकते है हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद…!

 

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.