Flipkart,Amazon Se Online Shoping Kaise kare
हेल्लो दोस्तों ! आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है ,Flipkart से Online Shoping के बारे में आज आपको इस पोस्ट में Fliipkart/Amazon से Releted सभी जानकारिया दी जायेगी जैसे Flipkart Kya Hai ? Flipkart Par Account Kaise Banaye ? Flipkart Se Online Shoping Kaise Kare या फिर Flipkart Par Online Order Kaise Kare ?
विषय -सूची
दोस्तों अगर आपने अभी तक Online Shoping नही की है तो आप इस पोस्ट को Read करके आसानी से Online Shoping Kaise Karte Hai सीख जायेंगे .दोस्तों अगर आप Shoping Site से Shoping करना सीख जाते है .तो आप किसी भी Shoping Site से आसानी से Shoping कर सकते है .चाहे आप Amazon Se Shoping Kaise Kare या फिर Paytm Se Onling Shoping Kaise Kare सीखना चाहते है .सभी के लिए लगभग एक ही प्रक्रिया है .Flipkart/Amazon Se Online Shoping Kaise kare से पहले जानते है कि Flipkart Kya Hai ?
Flipkart क्या है , Flipkart Par Online Order Kaise Kare ?
Flipkart Se Shoping Karne Ke Kya Fayde Hai ?
- Flipkart पर आप आसानी से घर बैठे सामान खरीद सकते है आपको कही बाहर जाने की जरुरत नही ,इससे आपका समय और बाजार ,में आने जाने वाले खर्च से बच जायेंगे .
- अगर Flipkart से सामान मगाने पर आपको ये फिट नही बैठता या फिर कोई और प्रोब्लेम्स है तो आप आसानी से उसे Return कर सकते है .
- India में New Launch मोबाइल,Laptop Etc आप तुरन्त Purchage कर सकते है .जबकि ये प्रोडक्ट बाजार में आने में देर से व महंगी मिलेगी .
- Flipkart पर आप समय समय पर ऑफर का लाभ उठा सकते है .जो लगभग हमेशा चलता रहता है .दोस्तों अब चलिए जानते है Flipkart से ऑनलाइन Shoping कैसे करे ?
फ्लिप्कार्ट से सामान कैसे आर्डर करते है ?
- दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको Google playstore से Flipkart नाम का एक apps इनस्टॉल करना होगा .आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके Flipkart apps इंस्टाल कर सकते है
- Flipkart app डाउनलोड करने के बद आपको Flipkart मोबाइल ऍप को अपने मोबाइल पे इनस्टॉल करना है। इनस्टॉल हो जाने के बाद Flipkart app को Open करे।
- Flipkart app ओपन करके सबसे पहले आपको Flipkart app पर Signup करना होगा।
Flipkart Se Shoping Kaise Kare
- जब आप पहली बार Flipkart app ओपन करोगे तब आपको Mobile Number डालकर Signup पर क्लिक करना होगा . मतलब Flipkart पर account बनाना होगा ( निचे स्क्रीनशॉट देख सकते है )
- आपका अकाउंट बनाकर तैयार है अब आप अपना प्रोडक्ट सर्च कीजिये (उदाहरण के लिए मैं Mi Note 5 Pro की ऑनलाइन shoping कर रहा हु ).
- आपके सामने अब वो प्रोडक्ट के colour को चुने. आपके सामने कई कलर के प्रोडक्ट होंगे उनमे से जो आपको अच्छा लगे उसका चुनाव करे .
- जैसे मैंने White colour के Mi Note 5 Pro को choose किया है .अब आप देखेंगे आपके सामने उस प्रोडक्ट की सभी डिटेल्स सामने आ जाएगी की जैसे Mi Note 5 Pro के fatures क्या क्या है .जैसे Ram कितना है ?Rom कितना है ? Credit card पर कितना Percents छूट मिल रहा है .अगर उस प्रोडक्ट को EMI पर Purchage करेंगे तो कितना Per Month कितना Payment करना होगा .
Flipkart Se Shoping Kaise Kare |
- उस प्रोडक्ट की सभी Details Carefully चेक करने के बाद अब आपको Buy Now पर क्लिक करना है .
- Buy Now पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा पेज ओपन होगा जहा पर आपको Address डालना है आप चाहे तो पहले से फीड Address को बदल सकते है .आपको जिस address पर सामान मगाना हो उसे वहा पर डाले .
- उसके बाद Countinue पर क्लिक कर दे , Countinue पर क्लिक करते ही आपके सामने Payment करने के कई सारे आप्शन नजर आयेंगे .आप चाहे जिस तरीके से ऑनलाइन Payment कर सकते है .
Flipkart Se Shoping Kaise Kare
- अगर आप Cash on delivery करना चाहते है तो सबसे निचे का आप्शन Cash on delivery का चुनाव कीजिये .
- मैंने यहाँ पर Credit/Debit/Atm Card से payment करने का आप्शन चुना है .अब आप्शन को चुनने के बाद Countinue पर क्लिक कर दे
- अब आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जहा पर आपको अपने Debit card या एटीएम card की डिटेल्स देकर Pay आप्शन पर क्लिक कर सारी Payment की प्रक्रिया को पूरा कर देना है .
Flipkart Se Shoping Kaise Kare
- बस हो गया अब आपका प्रोडक्ट 4 -5 दिनों में आपके बताये गए Address पर Delivery हो जाएगा .जब भी प्रोडक्ट आपके address पर पहुचेगा आपको कॉल किया जाएगा .उसके बाद आपको आपका प्रोडक्ट दे दिया जाएगा .
- अगर प्रोडक्ट पसंद न आया हो .या फिर आपके लिए suitable न हो तो आप उसे return भी कर सकते है .return करने के कुछ समय बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में वापस कर दिया जायेगा .
- प्रोडक्ट return करने से पहले return policy जरुर पढ़े .
- दोस्तों इस तरह से आप Flipkart से कोई भी Product की Shoping आसानी से कर सकते है .
- अगर आप चाहे तो फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट से भी कोई भी प्रोडक्ट Purchage कर सकते है .Flipkart की साईट पर भी same यही प्रक्रिया अपनानी है .आप आसानी से वहा से भी कोई भी Product purchage कर सकते है .
- Website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे Flipkart.com
दोस्तों ये थी “Flipkart Se Online Shoping Kaise kare” के बारे में जानकारी . आप चाहे तो किसी दूसरी साईट जैसे Amazon/snepdeal से भी इसी तरह कोई भी Products Purchase कर सकते है . तो दोस्तों आपको ये जानकारी कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये .और हाँ Flipkart से Online Shoping Kaise Kare को लेकर कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछ सकते है .हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .Thanks For Read !