साइकिल गर्ल नाम से मशहूर ज्योति पासवान का बलात्कार करके, की गला रेत कर हत्या
देश भर में महीनो भर के लॉक डाउन के दौरान आपने एक खबर जरुर सुनी होगी ,एक बेटी ने अपने पिता को साईकिल पर बैठाकर हरियाणा के गुरुग्राम से दरभंगा तक की 1200 किलोमीटर की दूरी 7 दिनों में तय की थी ,लोगो ने जमकर शाबासी की थी ,यहाँ तक अमेरिका के ट्रम्प की बेटी इम्वाका ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर ज्योति पासवान का जिक्र किया था ,धीरे धीरे लोग ज्योति पासवान को भूल गए
विषय -सूची
लेकिन आज फिर से 3 महीने बाद फिर दरभंगा की बेटी ज्योति पासवान का चर्चा Facebook,Twiiter,Youtube सारे सोशल मीडिया पर है ,आपको बता दे साईकिल गर्ल के नाम से मशहूर दरभंगा की बेटी,बिहार की बेटी ज्योति पासवान के साथ गाँव के ही एक व्यक्ति अर्जुन मिश्रा ने बलात्कार करके ,उसका गला रेत दिया ,जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी .
फैक्ट सच :-आपको बता दे इस ब्लॉग पर प्रकशित होने वाली ये खबर सोशल मीडिया से ली गयी है , हमने इसकी जांच की तो पता चला की सोशल मिडिया पर वायरल होने वाली तस्वीर साईकिल गर्ल ज्योति पासवान की नही है ,ये ज्योति कुमारी की तस्वीर है ,जिनके साथ ये घटना हुई है ,
ज्यादा जानकारी के लिए आप lallantop.com की ये रिपोर्ट पढ़ सकते है –https://www.thelallantop.com/factcheck/fact-check-no-cycle-girl-jyoti-paswan-is-well-another-girl-with-same-name-died-in-darbhanga/
क्या हुआ था उस दिन ज्योति पासवान के साथ ?
मिली जानकारी के अनुसार है 13 साल की ज्योति पासवान अपने गाँव में पास के बगीचे में आम चुनने गयी थी ,और ये बात बगीचे के मालिक अर्जुन मिश्रा को बहुत बुरी लगी ,अर्जुन मिश्रा ने उसके साथ मारपीट की फिर अपनी पत्नी के सामने ही अपनी हवस की शिकार बना डाला ,इसके बाद भी वो नही माना हंसिये से उसका गला रेत कर हत्या कर दी .
ज्योति पासवान के हत्या की खबर न किसी अखबार दिखाई ,और न ही टीवी समाचार चैनलों में इसकी कोई खबर दिखाई दी,अगर किसी अख़बार ने ये खबर प्रकाशित भी की तो अखबार के किसी कोने में ,जहाँ पर किसी की नजर न पड़े ,उसको जिस अखबार चैनल वेबसाइट ने उसे पापुलर किया था ,अब उन्ही टीवी चैनलों पर उसकी कोई खबर ही नही दिखाई दी .
- PM Awas Yojana List Uttar Pradesh 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- पीएम किसान योजना का पैसा कैसे चेक करे
- कानपुर एनकाउंटर:मुठभेड़ के दौरान डीएसपी समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत
- स्मार्ट टीवी क्या होता है ?स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है ?
कौन है ज्योति पासवान,इसे साईकिल गर्ल के नाम से क्यों जाना जाता है
जब कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा था , लॉकडाउन के चलते अपना राज्य छोड़कर अन्य राज्यों में काम करने वाले मजदूर वहीं फंस गए हैं। हालांकि सरकार ने मजदूरों को उनके गृह राज्य में वापसी के लिए स्पेशल श्रमिक ट्रेनें चलवाई हैं। लेकिन फिर भी कई प्रवासी मजदूर पैदल चलकर या साइकिल चलाकर अपने घर पहुंच रहे हैं। इस दौरान बिहार के दरभंगा से एक ऐसा केस सामने आया है, जिसमें 13 साल की बेटी ज्योति कुमारी ने रिकॉर्ड एक हजार किमी से ज्यादा तक का सफर अपने पिता को साइकिल पर बिठाकर घर पहुंच कर पूरा किया है।
ज्योति अपने पिता मोहन पासवान को साइकिल पर बिठा कर हरियाणा के गुरुग्राम से अपने घर दरभंगा के लिए निकली। इस दौरान रास्ते में कई तरह की परेशानियां हुईं लेकिन हर बाधा को ज्योति बिना हिम्मत हारे पार करती गई। कई बार ज्योति को खाना भी नहीं मिला। रास्ते में कहीं किसी ने पानी पिलाया तो कहीं किसी ने खाना खिलाया। लेकिन ज्योति ने हिम्मत नहीं हारी।
दरभंगा पहुंची ज्योति ने बताया कि पिता गुरुग्राम में किराए पर ई-रिक्शा चलाने का काम करते हैं। कुछ महीने पहले उनका एक्सिडेंट हो गया था। जिससे उनकी तबीयत खराब रहने लगी। इसी बीच कोरोना की वजह से लॉकडाउन लागू हो गया। अब ई-रिक्शा नहीं चल रहा था, जिससे कमाई ठप हो गई, वहीं ई-रिक्शा मालिक किराए के पैसे देने के लिए दबाब बनाने लगा था। वहीं मकान मालिक रूम छोड़ने के लिए कहने लगा।
ज्योति पासवान ने न्यूज़ वालो से बताया था ट्रक वाले ने मांगे थे दोनों के 6 हजार रुपये ,ज्योति ने बताया कि पापा के पास 6 हजार रुपए भी नहीं थे। इसलिए उसने साइकिल से घर आने का फैसला लिया। पापा ने भी साथ दिया। साइकिल से गुरुग्राम से दरंभगा की लंबी यात्रा बहुत कठिन थी। बावजूद इसके हमारे पास कोई दूसरा चारा नहीं था।
ज्योति ने बताया कि उसने पापा को साइकिल पर बैठा कर 10 मई को गुरुग्राम से चलना शुरू किया और इस शनिवार 16 की शाम में घर पहुंची। इस दौरान उसे बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ा तो कुछ लोगों ने मदद भी की।
इस 13 साल की बेटी ज्योति पासवान ने टीवी न्यूज़ चैनल,Youtube Channel,Twitter,Facebook,अखबार पर साईकिल गर्ल नाम से मशहूर हो चुकी थी ,लोग भी अपने अपने तरीके से इसे शाबासी देना शुरू किया था .
अगर आप इस खबर को पढ़ रहे है तो अब आगे आपको क्या करना है ?
आये दिन लडकियों के साथ मारपीट,बलात्कार जैसे मामले आते रहते है ,कुछ की खबर अखबारों और न्यूज़ चैनल में दिख भी जाती है ,और कुछ की नही ,अब आप यही सोच लीजिये कि जिस साईकिल गर्ल ज्योति पासवान के चर्चे कभी टीवी न्यूज़,अखबारों के मुख्य पेज पर आती थी ,आज उसकी साथ हुए बलात्कार और हत्या की न्यूज़ अखबार के किसी कोने में भी नही दिखाई दी .
अब हमे और आपको इस न्यूज़ को फेसबुक,ट्वीटर,Whatsapp,और भी सोशल मीडिया पर #Hastag ज्योति पासवान के नाम से ट्रेंड करवाना है ,जिससे ज्योति पासवान के हत्यारे को कड़ी कड़ी सजा मिल सके ,आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक,whatsapp आदि सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे ,ताकि ज्योति पासवान के साथ हुई इस घटना को पूरा देश जान सके ,ताकि इस दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके .