उत्तर प्रदेश प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे
प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे:कोरोना के इस महामारी के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी गरीब जनता और प्रवासी मजदूरों को हुई है ,लाखो मजदूर पैदल ही अपने घरो की तरफ रवाना हुए थे,इसी दौरान यूपी सरकार और केंद्र सरकार गरीब मजदूरों के खाते में सरकारी सहयता के रूप में 1000 और 500 रूपये प्रवासी मजदूर सहायता योजना के अंतर्गत ट्रान्सफर किये गए ,तो अगर आप भी एक प्रवासी मजदूर है ,या जनधन खाता धारक है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए ही है ,आज के इस पोस्ट में प्रवासी मजदूर सहायता योजना से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की जायेगी ,आज के इस पोस्ट में यूपी प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे,जनधन का पैसा कैसे चेक करे,पीएम किसान का पैसा कैसे चेक करे सबके बारे में डिटेल्स में जानकारी दी जायेगी
विषय -सूची
यूपी प्रवासी मजदूर का पैसा कैसे चेक करे,खाते मे आये की नही
इस लॉक डाउन के दौरान लाखो मजदूर बेरोजगार हो गए और अपने अपने गाँव आकर बसने लगे,बेरोजगारी में मजदूरों की आर्थिक सहायता हेतु यूपी प्रवासी मजदूर सहायता योजना चलाया गया,जिसके तहत प्रवासी मजदूर या बाहर से आने वाले व्यक्ति,को आर्थिक सहायता के रूप में 1000 रूपये देने की बात कही गयी ,साथ ही महिलाओं के बैंक खाते में पीएम जन धन सहायता योजना के तहत 500 रूपये ट्रान्सफर किये गए .लेकिन अभी तक बहुत से लोग है जिन्हें पता ही नही है कि उनके बैंक अकाउंट में प्रवासी मजदूर सहायता योजना या जन धन खाते का पैसा आया कि नही ,ऐसे में आज के इस पोस्ट में हम आपको इसी की बारे में विस्तार से बात करेंगे कि प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे,
प्रवासी मजदूर सहायता योजना का पैसा कैसे चेक करे,जाने स्टेप by स्टेप
- दोस्तों प्रवासी मजदूर सहायता का पैसा और जन धन खाते का पैसा चेक करना बहुत ही आसान है आप इस पोस्ट में बताये गए तरीके से आसानी से चेक कर सकते है कि खाते में प्रवासी मजदूर का पैसा आया कि नही
- प्रवासी मजदूर का पैसा चेक करने के बहुत सारे तरीके आप चाहे तो आपने बैंक जाकर भी Bank Balance Inquiry से चेक कर सकते है कि आपके Bank account में Paisa Transfer हुआ है कि नही
- नही तो आप इस पोस्ट के माध्यम से चेक कीजिये
- प्रवासी मजदूर का पैसा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको यूपी सरकार की offcial वेबसाइट –https://pfms.nic.in/ पर जाना होगा
- इसके बाद आपको Know Your Payments के आप्शन पर क्लिक करना होगा
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके डायरेक्टली उसी पेज पर जा सकते है
- आप के सामने एक फार्म खुलेगा जहाँ पर आपको अपना बैंक का नाम ,Bank Account Number,फिर captcha Code भरकर Search कर देना है ,आपके खाते में कितनी बार सरकारी सहायता, और कितने रूपये पहुचे है आपके सामने आपके मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लगेगा .
- Bank -इस कालम में बैंक का नाम लिखे ,Enter Account Number-इस कालम में बैंक अकाउंट नंबर लिखिए, Confirm Bank account Number – इस कलम में दोबारा अपना अकाउंट नंबर लिखिए ,इसके बाद captcha code को भरकर Search कीजिये आपको आपके बैंक अकाउंट की जानकरी मिल जायेगी.
- ध्यान रखे आपने जो भी बैंक अकाउंट सरकारी सहायता पाने हेतु आवेदन किया था उसी बैंक खाते नंबर से सर्च कीजिये ,तभी सही डिटेल्स मिलगी ,हो सकता है पहली बार में पेज में कुछ गड़बड़ी आ जाए आप पेज को दोबारा रेफ्रेस करके फिर से प्रयास कीजिये .
- दोस्तों अगर आपके खाते में कोई भी सरकारी सहायता पहुची है उसी डिटेल्स आपको निचे दी रहेगी ,और अगर कोई भी सरकारी सहायता नही पहुची है तो No Record Found बताएगा,
- उदहारण के तौर पर स्क्रीनशॉट देख सकते है
- दोस्तों आप इस तरह से उत्तर प्रदेश मजदूर सहायता योजना का पैसा चेक कर सकते है
- अगर आप पीएम किसान योजना का पैसा चेक करना चाहते है तो उसकी जानकरी के लिए यहाँ पर क्लिक करे
इसे भी जाने :-जनधन खाते का बैलेंस कैसे चेक करे-Jan Dhan Account Balance
आशा है इस पोस्ट में दी गयी जानाकरी आपको पसंद आई होगी,फिर भी अगर आपको उत्तर प्रदेश मजदूर सहायता योजना का पैसा चेक करने सम्बन्धी कोई परेशानी हो रही है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपकी सहायता करेंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद् !