बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदखुशी
Sushant Singh Rajput Commits Suicide :भारत के महान क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म बनाने वाले Shushant Singh Rajpoot ने आत्म हत्या कर ली है ,मुबई के ही निवास स्थान पर उन्होंने खुद को फांसी लगा ली .सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर पूरे बॉलीवुड में सन्नाटा छा गया है,अभी तक उनके सुशांत सिंह राजपूत के खुद ख़ुशी या आत्महत्या के इस फैसले के बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है.उनके नौकर ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी .
विषय -सूची
आपको बता दे अभी कुछ दिन 8 जून को उनकी मैनेजर दिशा सालिया ने एक बिल्डिंग्स से कूद कर आत्महत्या कर ली थी ।दिशा की मौत की वजह से सुशांत सिंह राजपूत काफी परेशान दिख रहे थे
सुशांत सिंह राजपूत को महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म के हिट होने के बाद पूरे बॉलीवुड मे इन्हें अलग पहचान मिली ,महेंद्र सिंह धोनी फिल्म में इनके शानदार अभिनय को खूब सराहा गया था ,सुशांत सिंह राजपूत के रूप में सुशांत बॉलीवुड के बेहद लोकप्रिय एक्टर थे. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी एक्टर के तौर पर की थी. उन्होंने सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में काम किया था पर उन्हें पहचान एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से मिली.इसके बाद उन्हें फिल्मों का सफर शुरु किया था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे, और उनके अभिनय की तारीफ भी हुई थी.
बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकार की हुई इस साल मौत
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कहा है. अप्रैल के महीने में इरफान खान और ऋषि कपूर जैसे लेजेंडरी कलाकारों का निधन हुआ था. वही हाल ही में सिंगर और म्यूजिक कंपोजर वाजिद खान का 42 साल की उम्र में निधन हुआ था. इसके अलावा पिछले महीने वरिष्ठ गीतकार योगेश गौर भी इस दुनिया को अलविदा कह गए थे.
सुशांत सिंह राजपूत ने अभी तक 12 किया था काम
आपको बता दे सुशांत सिंह राजपूत ने अभी तक कुल 12 फिल्मे की थी ,जिसमे से सबसे जयादा कमाई करने वाली फिल्म महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म MS Dhoni थी ,जिसके बाद सुशांत सिंह राजपूत को एक अलग पहचान मिली .उनके फिल्मो के नाम-काय पो छे,शुद्ध देशी रोमांश,पीके,डिटेक्टिव व्योमकेशा बक्शी, एम एस धोनी:अनटोल्ड स्टोरी,राबता,केदार नाथ,सोनचिड़िया,ड्राइव,दिल बेचारा और अभी हाल के फिल्म छिछोरे में काम किया .
news source- Abp news,आज तक,नवभारत टाइम्स