आधार से पैन कार्ड लिंक,आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करना,पैन कार्ड से आधार लिंककैसे करे,लिंक आधार कार्ड तो पैन कार्ड ऑनलाइनपैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना है,आधार लिंक पैन कार्ड लास्ट डेट,पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करना,Pan Aadhar Link Status Check Online
विषय -सूची
Pan Aadhar Link Status कैसे चेक करे
क्या आपको पता है कि आपका Pan Card Aadhar Card से लिंक है ? नही पता है ,कोई बात नही आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नही कैसे पता करे या Pan Aadhar Link Status कैसे चेक करे ,How To Check Pan Aadhar Link Status
आज भी बहुत से ऐसे लोग जिन्हें पता ही नही कि पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक है कि नही ,आज का पोस्ट इन्ही लोगो के लिए है आज के इस पोस्ट से आप बड़ी आसानी से पैन आधार कार्ड लिंक स्टेटस चेक कर सकते है ,साथ ही अगर आपका Pan Aadhar Link नही है . आप उसी समय पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक भी कर सकते है ,
क्यों जरुरी है पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना
दोस्तों आप सभी जानते है कि केंद्र सरकार ने Adhar Card Aur Pan Card Ko Link करना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में अब Adhar card और Pan card को link जरूरी हो गया है। दोस्तों आपको बता दे Adhar card और Pan Card को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 मार्च है। इसी के साथ ही अब नए नियमों के अनुसार अबIncome Tax रिटर्न फाइल दाखिल करने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरुरी कर दिया गया है.जिसके लिए सके लिए Pan Card और Aadhaar Card का Link होना बहुत जरुरी है।
इसे भी जाने :-
- फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए मात्र 2 सेकंड में
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
- गाड़ी नंबर से गाड़ी मालिक का नाम कैसे पता करे
पैन कार्ड आधारकार्ड से लिंक न करने पर क्या होगा।
Pan Aadhar Link Status Kaise Check Kare
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग कीइस लिंक परhttps://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का एक पेज खुलेगा (स्क्रीनशॉट देखे)
Pan Card को Aadhar Card से कैसे लिंक करे
- सबसे पहले आपको गूगल सर्च में आयकर विभाग की Incometaxindiaefiling.gov.in करना है। या फिर यहाँ से डाइरेक्टली जा सकते है।
- Incometaxindiaefiling.gov.in पर जाने के बाद Link Adhar पर क्लिक करना है। (स्क्रीनशॉट देखे)
- link adhar पर क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी सही सही भरनी है। (स्क्रीनशॉट देखे)
- Pan – यहाँ पर अपना पैन नंबर लिखे।
- Adhar Number – यहाँ पर अपना 12 अंको का आधार नंबर लिखे .
- Name As Per AADHAAR- इसके सामने आपको आधार कार्ड में जैसा आपका नाम है उसी तरह आपको यहाँ पर अपना नाम लिखना है।
- I have only year of birth in Adhar Card इसके के सामने टिक करे
- अब निचे दिया गया कैप्चा कोड सामने दिये गए बॉक्स में टाइप करना है।
- अब चाहे तो अपने मोबाइल नंबर के लिए OTP रिक्वेस्ट कर सकते है या फिर बिना मोबाइल OTP के भी आधार कार्ड लिंक कर सकते है। और लास्ट में फिर से लिंक आधार पर बटन दबाएं, बस आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक हो गया है।
दोस्तों आज इस पोस्ट में बताये गयी जानकारी Pan Card Aadhar Card Status Kaise Check Kare गर थोड़ी सी भी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे