- 10 मिनट में ई-पैन कार्ड कैसे बनाये
क्या आप जानते है ! भारत सरकार द्वारा ने अभी हाल में ही आम नागरिको के लिए पैन कार्ड बनवाने के लिए एक खास सुविधा प्रदान की है ,जिस पैन कार्ड बनने के लिए लोगो को महीनो इन्तजार करना पड़ता था ,अब वही पैन कार्ड मात्र 10 मिनट में बन जाता है ,तो आज हम इस पोस्ट में E-Pan Card बारे में विस्तार बात करेंगे कि 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाये या ई-पैन कार्ड कैसे बनवाये ,E Pan Card Kya Hai,ई पैन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ,ई पैन कार्ड के क्या फायदे है , Instant PAN through Aadhaar से Pan Card कैसे बनाये सभी के बारे विस्तार से जानेंगे .
विषय -सूची
Instant PAN through Aadhaar से Pan Card कैसे बनाये मात्र 10 मिनट में
जानकारी के लिए बता दे कि अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ऑनलाइन माध्यम से भी पैन कार्ड जारी करने लगा है, जिसके लिए महज 10 मिनट में ही आवेदन किया जा सकता है. आपको नया पैन कार्ड बनवाने के लिए डिटेल में आवेदन नहीं करना होगा. अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप मात्र 10 मिनट के अन्दर ऑनलाइन आवेदन करके पैन कार्ड नंबर भी प्राप्त कर सकते है ,इसे Instant E Pan Card के नाम से भी जाना जाता है .Instant PAN through Aadhaar की सर्विस लागू होने से आपको जो 107 रूपये की फीस और महीनो का इन्तजार अब ख़त्म हो गया है ,अब अगर आपको पैन कार्ड की जरुरत है तो आप आधार कार्ड के जरिये मात्र 10 मिनट में अपना Pan card पा सकते है .
ई पैन कार्ड(E PAN CARD) क्या है E-PAN CARD क्या फायदे है
पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी किया गया एक Permanent Account Number होता है,जिसकी सहायता से हम अपना इनकम टैक्स जमा करते है ठीक इसी तरह से ई पैन कार्ड भी नार्मल पैन कार्ड की तरह ही होता है ,बस ये आपको कार्ड के रूप में नही मिला होता है ,लेकिन इसमें आपको अपने PAN Number की जानकारी दी गयी होती है ,जिसका इस्तेमाल हम सब बैंकिंग ,इनकम टैक्स ,पहचान पत्र इत्यादि के रूप में करते है .
इसे भी जाने :-
- पीएम किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2020 में अपना नाम कैसे देखे
- पीएम किसान योजना की चौथी क़िस्त ट्रान्सफर -ऐसे करे चेक
- फास्टैग(Fastag)क्या है ,फास्टैग ऑनलाइन कैसे ख़रीदे
आधार कार्ड से पैन कार्ड अप्लाई करते समय ध्यान देने वाली कुछ जरुरी बाते
- Instant PAN through Aadhaar से अप्लाई करते समय आपको कुछ बातो का ध्यान रखना जरुरी है ,तभी आप Instant PAN Card बना पायेंगे जो अग्रलिखित है
- आधार कार्ड से पैन कार्ड आवेदन करते समय आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है ,तभी आप Instant PAN through Aadhaar बना पायेंगे
- आपका पहले से कोई PAN Card न बना हो
- आप वयस्क में शामिल हो
- Instant PAN through Aadhaar से मिलने वाला PAN Card Number आपका हर जगह पर काम करेगा ,आप इसे चाहे जिस जगह पर इस्तेमाल कर सकते है
- सबसे जरुरी बात Instant PAN through Aadhaar बनाने के लिए आपको कोई भी चार्ज नही देना होगा यह बिलकुल फ्री बनेगा
- Instant PAN through Aadhaar के लिए आपको सिर्फ व सिर्फ आधार का डाटा देना होगा और कोई भी डॉक्यूमेंट देने के जरुरत नही है
10 मिनट में ई पैन कार्ड कैसे बनाए
- दोस्तों जैसा कि मैंने पहले ही बताया कि अगर आपके पास आधार कार्ड है और उसमे मोबाइल नंबर रजिस्टर है तो आप मात्र 10 मिनट में पैन कार्ड ऑनलाइन बनवा सकते है
- आधार कार्ड के माध्यम से पैन कार्ड बनाने के लिए आपको E Filing की साईट पर जाकर Instant PAN through Aadhaar वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा
- आप चाहे तो यहाँ पर क्लिक करके जा सकते है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर “Get New PAN” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फार्म खुलेगा जहाँ पर आपको अपना आधार कार्ड की जानकारी सावधानी पूर्वक भरनी होगी
- फिर OTP जेनरेट करने के लिए कैप्चा कोड डालना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आपको वैलिडेट करना होगा.
- अगले स्टेप में आप आधार डिटेल्स को वैलिडेट करना होगा.
- पैन कार्ड आवेदन के लिए आपको E-mail ID भी वैलिडेट करने की जरूरत होगी.
- यूनिक आइडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) से e-KYC डेटा को वैलिडेट करने के बाद आपको इन्स्टैंट पैन जारी कर दिया जाएगा. कुल मिलाकर इन सभी प्रोसेस को पूरा करने के लिए आपको 10 मिनट भी नहीं देना होगा.
अगले स्टेप में आप “Check Status/ Download PAN” के विकल्प पर क्लिक करने बाद आसानी से PDF फॉर्मेट में आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. अगर आप E-mail ID आपके आधार डेटाबेस में रजिस्टर होगा तो आपको E-mail पर भी नया e-PAN भेज दिया जाएगा. आप चाहे तो 50 का फीस जमा करके उसे डाक द्वारा अपने घर भी मंगा सकते है
Instant PAN through Aadhaar बनाने की प्रक्रिया को इतना सरल बनाया गया है कि इससे आप बड़ी आसानी से अपने आप instant e Pan Card बनाकर डाउनलोड कर सकते है .
दोस्तों इस तरह से आप आधार कार्ड के माध्यम से मात्र 10 मिनट में ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते है ,आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी 10 मिनट में पैन कार्ड कैसे बनाए कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताये ,साथ ही अगर कोई सवाल पूछना हो तो कमेंट के जरिये पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे ,ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद !