राशन कार्ड खोजें-उत्तर प्रदेश
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे राशन कार्ड के आधार कार्ड अपडेट होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड की नई लिस्ट 2020 जारी कर दी है .अगर अभी भी आपका ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची 2021–राशन कार्ड खोजें UP में आपका नाम नही है तो जन सेवा केंद्र पर जाकर यूपी का राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर दे .आज राशन कार्ड चाहे कोई गरीब हो या अमीर सभी को इसकी जरूरत पड़ती है
विषय -सूची
यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करे
दोस्तों आप सभी तो जानते ही होंगे कि अब राशन आपको आपके फिंगर प्रिंट के वेरीफाई होने के बाद ही दिया जा रहा है . आप सभी जानते है कि सरकार ने अब आधार कार्ड को राशन कार्ड के साथ लिंक कर दिया है .ऐसे में बहुत से परिवार ऐसे है जिनका राशन कार्ड आधार कार्ड अपडेट होने के बाद राशन कार्ड लिस्ट से नाम हट गया है ऐसे में जानना जरुरी हो जाता है कि उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे देखे या फिर राशन कार्ड खोजें UP
इसे भी जाने :
- राशन कार्ड में यूनिट कैसे चेक करे-सभी राज्य
- बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक बैलेंस चेक करे
- Internet Se Paise Kaise Kamaye-इन्टरनेट से पैसे कमाने के तरीके
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2021 कैसे देखे
- गर्लफ्रेंड का Whatsapp अपने मोबाइल में कैसे चलाये
आज के इस पोस्ट से आप सभी Uttar Pradesh Ration Card List 2019 से सम्बंधित पूरी जानकारी दी जायेगी ,आज के इस पोस्ट से आप Uttar Pradesh Ration Card List 2019 में अपना नाम कैसे देखे,राशन कार्ड में आपका नाम शामिल है कि नही ,Up राशन कार्ड सूची ,यूपी राशन कार्ड नई सूची 2019 बीपीएल/ एपीएल राशन कार्ड खोजें/ राशन कार्ड की स्थिति जानकारी प्राप्त कर सकते है .
राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश 2021 सूची के लाभ
- राशन कार्ड सूची में आपका नाम होने से आपको सरकारी योजनाओ का लाभ पहले मिलता है .
- Uttar Pradesh Ration Card में नाम होने से आपको 2 रूपये किलो गेहू,और 3 रूपये किलो चावल मिलता है ,जो कि 5kg/प्रतिव्यक्ति दिया जाता है ,
- इतना ही नही राशन कार्ड सूची में नाम होने से आप सभी को ,मिटटी का तेल ,दाल,चीनी,और भी कई सुविधाए ,सस्ते मूल्य पर मिलता है .
- ज्यादातर सरकारी योजनाओं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए संचलित कि जाती है ,अतः सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आपका नाम Uttar Pradesh Ration Card List में होना जरुरी है .
उत्तरप्रदेश राशन कार्ड कैसे खोजे
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
- आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
- इस लिंक पर जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )
- आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है .
- यह पर उदाहरण के तौर पर को चुन रहा हु .
- जिला चुनने बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
- लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .
- अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .
- आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .
दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का राशन कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है
दोस्तों आज का यह पोस्ट राशन कार्ड नई लिस्ट उत्तर प्रदेश कैसे देखें या राशन कार्ड खोजें उत्तर प्रदेश या राशन कार्ड खोजें UP आपको कैसी लगी जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो जवाब देंगे .
5 thoughts on “राशन कार्ड खोजें UP |उत्तर प्रदेश राशन कार्ड कैसे खोजे”