हमारे Whatsapp Group से जुड़े (Join Now) Join Now
हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़े (Join Now) Join Now

यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें |अपना राशन कार्ड कैसे देखे

यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें |अपना राशन कार्ड कैसे देखे

यूपी का राशन कार्ड कैसे देखे 

यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें:-नमस्कार दोस्तों उत्तर प्रदेश वासियों का हमारे ब्लॉग Techutips.com पर स्वागत है ,आज के इस पोस्ट में हम उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कार्ड कैसे चेक करे या यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें के बारे में डिटेल्स में बात करने वाले  है ,इसके साथ ही यूपी राशन कार्ड 2020  सम्बन्धित और भी जानकारी इस  में दी जायेगी .जैसा कि आप सभी जानते है आज के समय में राशन कार्ड लिस्ट में नाम होना कितना जरुरी हो गया ,राशन कार्ड लिस्ट में नाम होने से ही आपको सरकारी योजनाओ का लाभ मिल सकेगा ,तो चलिए  सीख लेते है  उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 

यूपी का राशन कार्ड कार्ड कैसे चेक करे

यूपी का राशन कार्ड कार्ड कैसे चेक करे

 राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखे 

उत्तर प्रदेश के जो भी नागरिक राशन कार्ड की श्रेणी मे आते हैं वह अपना नाम FCS उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.fcs.up.nic.gov.in पर उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड में अपना नाम जिले-वार चेक कर सकते हैं| और अभी तक जिन्होंने राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया हैं वे सभी ऑनलाइन आवेदन  नए राशन कार्ड के लिए कर सकते हैं| उत्तर प्रदेश का राशन कार्ड कैसे चेक करे के बारे बताया गया हैं|

राशन कार्ड की फुल लिस्ट कैसे देखे 

  • ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) आपका नाम होने से आपको सरकारी योजनाओ का लाभ पहले मिलता है .
  • Uttar Pradesh Ration Card में नाम होने से आपको 2 रूपये किलो गेहू,और 3 रूपये किलो चावल मिलता है ,जो कि 5kg/प्रतिव्यक्ति दिया जाता है ,
  • इतना ही नही राशन कार्ड सूची में नाम होने से आप सभी को ,मिटटी का तेल ,दाल,चीनी,और भी कई सुविधाए ,सस्ते मूल्य पर मिलता है .
  • ज्यादातर  सरकारी योजनाओं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले व्यक्तियों के लिए संचलित कि जाती है ,अतः सरकारी योजनाओ का लाभ उठाने के लिए आपका नाम ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) में नाम होना जरुरी है .

इसे भी जाने :-

अपना राशन कार्ड कैसे देखे-जाने स्टेप By स्टेप 
  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx वेबसाइट पर जाना होगा
  • आप चाहे जहां से डायरेक्टली जा सकते हैं
  • इस लिंक पर  जाने के बाद आपके सामने यह नया पेज खुलेगा जहा पर आपको एन.एफ.एस.ए. की पात्रता सूची पात्रता सूची पर क्लिक करना है (स्क्रीनशॉट देखे )

    यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें

  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की लिस्ट होगी आपको आपको अपना जिला चुनना है .

  • यह पर उदाहरण के तौर पर  Ambedkar Nagarको चुन रहा हु .
  • जिला चुनने  बाद आप अगर आप किसी शहर में निवास करते है यानी नगर में निवास करते है तो आपको नगर वाले आप्शन में चुनना है
  • लेकिन अगर आप किसी ग्रामीण क्षेत्र से है तो आपको निचे ग्रामीण वाले कालम से अपना ब्लाक चुनना है .
  • यह पर मै ग्रामीण क्षेत्र से हु तो मै ग्रामीण वाले कालम से KATEHARI ब्लाक को चुन रहा हु .

  •  अब आपके सामने अपने ब्लाक में आने वाले सभी गाँव व् ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगी जहा पर आपको अपने ग्राम अथवा ग्राम पंचायत का चुनाव करना है .जैसे यह पर मैंने चुना है .

  • आपके सामने एक नई लिस्ट खुलेगी जहा आप बारी-बारी से पात्र गृहस्थी वाले कॉलम फिर अंतोदय वाले कालम में अपना नाम ढूंढ सकते हैं नाम ढूंढने के बाद जब आपको अपना नाम मिल जाए तो  राशन कार्ड संख्या  पर क्लिक करके अपने परिवार की राशन कार्ड लिस्ट की सारी डिटेल्स देख सकते हैं .

यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें

दोस्तों इस तरह आप किसी भी व्यक्ति का यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें ,उत्तर प्रदेश की राशन कार्ड लिस्ट 2020 देख सकते है .आप चाहे तो पूरे गाँव कि पूरी राशन कार्ड लिस्ट निकल सकते है .और उसे प्रिंट कर सकते है दोस्तों आज का यह पोस्ट यूपी का राशन कार्ड कैसे चेक करें या ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची(up) आपको कैसी लगी  जरूर बताएं और अगर आपका इसको लेकर कोई सवाल है कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं हम जल्द ही आपके सवालो  जवाब देंगे .

 

COMMENTS