WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
South Bihar Electricity Bill Check Kaise Kare

साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे ?

साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे ?

अगर आप बिहार राज्य के निवासी है और बिहार बिजली चेक करना चाहते है तो आज का ये पोस्ट साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे ?आपकी पूरी हेल्प करेगा ? क्योकि मैंने इस पोस्ट में साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताया है

इस पोस्ट में हम आप सभी बिहार वासियों को  मोबाइल से ही बिजली बिल चेक बिहार  के बारे में बहुत ही आसान तरीका बताने वाले है .जिसकी सहायता से आप घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है .दोस्तों इस पोस्ट में मैंने सिर्फ बिहार स्टेट के बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताया है .

साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे
                        साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे

अगर आप किसी दुसरे स्टेट (राज्य) जैसे कि उत्तर प्रदेश से है तो आप से है तो आप निचे दिए गए लिंक पर जाकर उत्तर प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करे जान सकते है .

लेकिन  अगर आप किसी दुसरे राज्य जैसे हरियाणा बिजली बिल ,राजस्थान या फिर मध्यप्रदेश बिजली चेक करना चाहते है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है ,हम जल्द ही आपके राज्य के भी Bijli Bill  Kaise Check Kare बारे में बता देंगे .

बिहार बिजली बिल चेक करने का तरीका 

आज कोई परिवार चाहे वो ग्रामीण क्षेत्र से हो या शहरी क्षेत्र से है  आज लगभग हर घर में बिजली का इस्तेमाल हो रहा है .ऐसे में  अपनी बिजली बिल की जानकरी रखनी ज़रूरी हो गयी है ,लेकिन बहुत से ऐसे  घर या परिवार है  जिन्हें अपनी बिजली बिल के बारे में पूरी सही  जानकरी नही है .उनका कितना बिजली बकाया है .बहुत ऐसे घर परिवार जी  कई सालो से बिजली बिल जमा नही किये है ,क्योकि शायद उन्हें अपनी बिजली बिल बकाया की सही जानकारी ही नही है .ऐसे में अगर उनकी बिजली बिल बहुत अधिक हो जाए तो शायद एक साथ बिजली बिल को जमा करना आपके घर का बजट बिगाड़ सकता है .

ऐसे में जरुरत है  अपनी बिजली बिल की सही सही जानकारी रखना आज बहुत ही ज़रूरी हो गया है .तो दोस्तों आज इस पोस्ट में इसी के बारे में आपको पूरी जानकरी देंगे कि घर बैठे बिहार बिजली बिल चेक करे .

साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे 

बिजली बिल कितना है पता लगाने के लिए ज्यादातर लोग बिजली घर का चक्कर लगाते होंगे लेकिन आज के बाद ऐसा नहीं होगा आप घर बैठे बैठे बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते हैं इस पोस्ट में बिजली बिल स्टेटस कैसे चेक करें के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है .

दोस्त शायद आप जानते होंगे  बिहार राज्य को दो भागो में बाँट दिया गया है उत्तरी बिहार में और दक्षिण बिहार में जो  North Bihar (NBPDCL), South Bihar(SBPDCL) की कंपनिया बिजली सप्लाई करती है पर दोनों क्षेत्रो के बिजली बिल चेक करने के तरीके एक ही है .लेकिन उत्तर बिहार की बिजली स्टेटस चेक करने के लिए आपको अलग साईट और दक्षिण बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए आपको अलग साईट पर जाना होगा .तो घबराने की जरुरत नही है हम यहाँ पर दोनों क्षेत्रो की बिजली बिल कैसे चेक करे के बारे में बताऊंगा .तो चलिए शुरू करते है .

नार्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे 

  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर बिहार बिजली कम्पनी North BIihar Electricity की साईट पर जाना होगा .आप इस पर क्लिक करके डायरेक्टली जा सकते है .
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने जो पेज खुलेगा उसमे आपको Instant Payment के Option पर क्लिक करना है

bijli bill kaise check kare

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो आप्शन होंगे आपको उसमे से View & Pay Bill पर क्लिक करना है
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा बताये गए स्क्रीन शॉट के अनुसार आपको  नया उपभोक्ता संख्या/CA NUMBER डालकर सबमिट कर देना है (दोस्तों ध्यान दे अगर आपका CA NUMBER बहुत पुराना  है तो बगल में स्थित आप्शन में अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तो Rural Consumer को अगर शहरी क्षेत्र से है Urban consumer  आप्शन को choose कर डिविजन व् सब डिविजन और Old CONSUMER ID डालकर  अपना नया CA NUMBER प्राप्त  कर ले .)
  • अब नया Cnsumer Id डालने के बाद सबमिट कर दे

Bijli bill kaise check kare

  • अब आपके सामने निचे एक लिस्ट आएगी जिसमे आप अपनी डिटेल्स देख सकते है और View Bill पर क्लिक करके अपनी बिजली बिल डाउनलोड करके जो की पीडीऍफ़ फाइल में होगा use ओपन करके देखे सकते है .
  • आप के सामने आपकी बिजली बिल की  पूरी details सामने आ जायेगी कि आपका अभी तक कितना बिल बकाया है .

    bijli bill kaise check kare

  • आप निचे इमेज में देख सकते है .
  •  1-यहाँ पर आपका पूरा डिटेल्स नाम सहित दिखायेगा
  •  2-यहाँ पर आपका कितना बिजली बिजली बिल बकाया है देख सकते है .
  • 3-यहाँ पर आपने पिछली बार कितना बिजली बिल जमा किया था वो देख सकते है .
South Bihar Bijli Bill Check Kaise Kare 
  • दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको दक्षिण बिहार South Bihar Electricity बिजली कम्पनी की साईट पर जाना होगा .
  • आप इस पर क्लिक करके डायरेक्टली जा सकते है .
  • और Same वही प्रक्रिया करनी है जो मैंने ऊपर बताया है .
  • आपको उपभोक्ता संख्या डाले के स्थान पर आपको अपना बिजली CA Number जिसे उपभोक्ता नंबर भी कहते है उसे डालना होगा
  • अगर आपको अपना उपभोक्ता नंबर या CA Number नही पता है तो आप नजदीकी बिजली केंद्र पर जाकर CA Number पता कर सकते है.
  • CA Number क्या होता है ,CA Number कैसे मिलेगा इसके लिए यहाँ पर क्लिक करे 

साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे

  • CA Number डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करे ,सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपको अपनी बिजली बिल की जानकारी मिल जायेगी .example के तौर पर आप 101008090 डालकर चेक कर सकते है .

South Bihar Electricity Bill

  • जैसे ही CA Number डालकर सबमिट करेंगे आपके मोबाइल के स्क्रीन पर कुछ इस तरह पेज आ जाएगा ,जहाँ पर आप Pay Bill या View Bill बिजली बिल की स्लिप निकाल सकते है
  • आप निचे Total Amount में बकाया बिजली देख सकते है
  • इस तरह से आप बिहार के दोनों क्षेत्रो उत्तरी व दक्षिणी दोनों के बिजली बिल आसानी से चेक कर सकते है .
  • उम्मीद करता हु ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा .
  • दोस्तों अगर आपको बिहार बिजली से Relted कोई और जानकरी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है.
  • हम जल्द ही आपके सवालो का जवाब देंगे .

लेकिन अगर आप किसी दुसरे स्टेट से है तो आप उस स्टेट में बिजली सप्लाई करने वाली कम्पनी के website पर विजिट कर अपनीं बिजली बिल चेक कर सकते है .

दोस्तों ये थी साउथ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बिल चेक कैसे करे के बारे में जानकारी.यहाँ पर बिजली बिल कैसे  चेक करे  के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की गयी है .फिर अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते है ,मै आपकी पूरी मदद  करूँगा. ब्लॉग पर आने के लिए आपका धन्यवाद …!

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.