फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है | Phone Pe Transaction Limit

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

PhonePe Bank Transfer Limit Per Day कितना है ?

फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है,फ़ोन पे से 1 दिन मे कितना पैसा भेज सकते है फोन पे से एक दिन में  कितना पैसा भेज सकते है:-डिजिटल इंडिया के इस दौर में अब सभी एंड्राइड यूजर जिनको पैसे का लेनदेन करना होता है वो  Google Pay ,Phone Pe याPaytm के Upi Service का इस्तेमाल जरुर करते होंगे ,अगर आप भी रोजाना इनमे से किसी भी  money Transfer Apps का इस्तेमाल करते है तो क्या आपको पता है कि Upi Daily Transaction Limit कितना है,Phone Pe Transaction Limit कितना है ?,Phone Pe Upi Transaction Limit कितना है ?,

फ़ोन पे से 1 दिन मे कितना पैसा भेज सकते है 

आज हम इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे कि Per day Upi Transaction Limit कितना है ,मतलब आप एक दिन में एक बार में कितना पैसा ट्रान्सफर कर सकते है ,UPI के माध्यम से .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Phone Pe Transaction Limit कितना है
फोन पे से कितना पैसा भेज सकते है

दोस्तों आपको बता दू ,मैं यहाँ पर Phone Pe Upi Transaction Limit की बात करूँगा ,अगर आप Google Pay Transacton Limit के बारे में जानना चाहते है तो यहाँ पर क्लिक करे ,और अगर आप Paytm Per day Transaction Limit के बारे में जानना चाहते है तो कमेंट करके पूछ सकते है .

फोन पे से एक बार में कितना पैसा भेज सकते है ?

आप रोजाना कितनी बार Upi Money Transfer करते है 5 बार या  8 बार,तो दोस्तों आपको बता दू आप Upi के माध्यम से दिन में केवल 10 बार ही Upi से मनी ट्रान्सफर कर सकते है ,इसके बाद आपको अगले दिन का इन्तजार करना पड़ेगा ,

आपको बता दे यूपीआई के माध्यम से पैसे भेजने वाले यूजर अब दिन भर में एक बैंक अकाउंट से केवल 10 बार ही पैसे भेज सकेंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक सर्कुलर जारी करके यह जानकारी दी है। अभी तक यूपीआई यूजर एक दिन में 20 बार पैसे भेज सकते थे।

जाने Phone Pe Upi Transaction Limit कितना है ?

  • एनपीसीआई का तर्क है कि यूपीआई से जुड़े फ्रॉड और रिस्क को देखते हुए यह बदलाव किया गया है। इसके बाद से अब यूपीआई यूजर 24 घंटे की समय सीमा में एक खाते से सिर्फ 10 बार पैसे भेज सकेंगे और दिन भर में भेजा जाने वाला कुल अमाउंट 1 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होगा।
  • यह लिमिट पर्सन टू पर्सन होने वाले ट्रांजेक्शन के लिए निर्धारित की गई है। अगर आप एक से ज्यादा ऐप का इस्तेमाल करके यूपीआई की मदद से ट्रांजेक्शन करते हैं तो भी आप दिन में 10 ट्रांजेक्शन ही कर पाएंगे। भले ही आप Phonepe, Google Pay, BHIMPaytm  या कोई दूसरा ऐप यूज कर रहे हों।

अगर आपके पास एक से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो आपकी डेली ट्रांजेक्शन लिमिट बढ़ जाती है। एक ही मोबाइल नंबर से सभी बैंक अकाउंट को लिंक होने से भी कोई फर्क नहीं पड़ता। जैसे अगर आपके पास 4 बैंक खाते हैं तो आप हर बैंक खाते 10 ट्रांजेक्शन के हिसाब से दिन भर में 40 बार पैसे भेज सकते हैं।

अगर आप खुद के एक खाते से दूसरे खाते में पैसे भेजते हैं तो यह ट्रांजेक्शन आपकी लिमिट में काउंट नहीं होगा। इसके अलावा यूपीआई के माध्यम से किसी मर्चेंट के साथ लेनदेन करने पर वह भी लिमिट में काउंट नहीं होगा। हालांकि, अगर दूकानदार यूपीआई के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस या क्यूआई कोड के माध्यम से पेमेंट लेने के लिए रजिस्टर नहीं है तो उसके साथ किया गया लेनदेन लिमिट में काउंट होगा।

 

दोस्तों मैंने इस पोस्ट में Bhim App Transaction Limit,Phonepe Money Transfer Limit,फोन पे से एक दिन में कितना पैसा भेज सकते है,Phonepe Transaction Limit Per Day,फ़ोन पे से एक दिन में कितना पैसा ट्रान्सफर किया जा सकता है .के बारे में जानकारी दी है ,आशा हा आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी ,फिर भी अगर आपका कोई सवाल हो तो कमेंट करके पूछ सकते है ,हम जल्द ही आपके सवालों का जवाब देंगे,ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद ….!

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.