Google My Activity History Delete Kaise Kare
गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें,गूगल सर्च हिस्ट्री डिलीट कैसे करे,गूगल हिस्ट्री कैसे चेक करें,जियो फोन में गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें,गूगल हिस्ट्री डिलीट आल माय एक्टिविटी,गूगल माय एक्टिविटी कैसे चेक करे
विषय -सूची
गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें:-अगर आप इन्टरनेट इस्तेमाल करते है तो आपको इन्टरनेट से सम्बन्धित ज्यादातर बाते आपको पता होनी चाहिए, क्योकि अगर ये चीजे आपको पता है तो आप इसका इस्तेमाल सही चीजो के लिए कर सकते है .तो आज के इस पोस्ट में हम आपको गूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें और गूगल हिस्ट्री कैसे निकाले बारे में बताने वाले है ,क्योकि आज इन्टरनेट का इस्तेमाल सभी लोग करते है ,सभी को इसके बारे में जानना जरुरी है ?फिलहाल सबसे पहलेगूगल हिस्ट्री कैसे डिलीट करें जानते है गूगल हिस्ट्री क्या होता है
गूगल हिस्ट्री क्या होता है ?-What Is Google Search History
गूगल हिस्ट्री यूजर के मोबाइल की वो डाटा होती है ,जो मोबाइल यूजर इन्टरनेट का इस्तेमाल करते हुए इन्टरनेट पर खोजता है या सर्च करता है ,या फिर कोई video देखता है ,कुल मिलकर यूजर की इन्टरनेट एक्टिविटी ही गूगल हिस्ट्री कहलाती है ,
दोस्तों आपको बता दे जब आप इन्टरनेट पर कोई चीज सर्च करते है ,या कोई video देखते है ,या फिर इन्टरनेट पर जो कुछ भी करते है उसका एक रिकॉर्ड गूगल अपने पास बना कर रखता है जिसे हम Google Search History के नाम से जानते है .
- फोटो का बैकग्राउंड कैसे हटाए मात्र 2 सेकंड में
- स्मार्ट टीवी क्या होता है ?स्मार्ट टीवी के क्या फायदे है ?
- Paytm Password Change कैसे करे-Paytm Password Reset Number
- FaceApp क्या है,FaceApp से बूढ़ा दिखने वाली फोटो कैसे बनाये
- बिना पासवर्ड जाने किसी भी मोबाइल की फोटो कैसे देखे
गूगल सर्च हिस्ट्री के लाभ या हानि क्या क्या है ?
दोस्तों गूगल ने तो ये चीजो यूजर के लाभ के लिए ही बनाया है ,लेकिन इसकी कुछ नुकसान भी है जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता है ,जिसके बारे में हमने निचे बताया है
- Google Search History से आप पहले सर्च किये गये किसी डाटा को आसानी से देख सकते है ,और दोबारा उसे खोज सकते है
- गूगल सर्च हिस्ट्री 2 साल से लेकर 5 साल तक आपका डाटा रिकॉर्ड करके रखता है ,जिसे आप महीने व तारीख के अनुसार भी देख सकते है
- अगर आपका फ़ोन घर पर रह गया या किसी दोस्त के पास है तो उसने इन्टरनेट पर मोबाइल पर क्या क्या किया आसानी से उसको देख सकते है
- अगर आपके घर में कोई छोटा बच्चा इन्टरनेट का इस्तेमाल करता है तो आप गूगल हिस्ट्री चेक करके उसकी इन्टरनेट एक्टिविटी चेक कर सकते है ,कि आपका छोटा भाई या बच्चा किसी गंदी आदत का शिकार तो नही
- अब नुकसान की बात करते है
- अगर आप इन्टरनेट पर कुछ गलत चीजे सर्च करते है ,जैसे कि अश्लील विडियो या फोटो या कुछ ऐसा करते है जो गलत है तो उसे आपका परिवार आपके गूगल हिस्ट्री चेक करके आपकी तबियत बिगाड़ सकते है .
- गूगल सर्च हिस्ट्री से आपके डाटा निकाल कर उसका गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकते है
Google History कैसे निकाले और उसे डिलीट करे
किसी भी फ़ोन की Google Search History निकालना और उसे डिलीट करना बहुत ही आसान है ,अगर आप सोच रहे है कि Internet Browser की हिस्ट्री डिलीट कर दिया तो काम बन गया ऐसा नही है ,गूगल आपकी डाटा को तब भी रिकॉर्ड बना कर रखता है ,जिसके बारे में हम आगे स्टेप By स्टेप बात करेंगे ,फिलहाल जान लेते है गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए किन किन चीजो की जरुरत पड़ती है
- मोबाइल की
- उस मोबाइल में इस्तेमाल किये गए Gmail Id और Pssword की
- इन्टरनेट कनेक्शन की
अगर ये तीनो है तो आप बड़ी आसानी से किसी भी मोबाइल की Google History निकाल सकते है और उसे डिलीट कर सकते है .तो चलिए जानते है गूगल हिस्ट्री निकाल कर उसे डिलीट कैसे करे
गूगल हिस्ट्री डिलीट करना है कैसे करें
- सबसे पहले उस Phone के google सर्च में Google My Activity Search करते है .आप चाहे तो यहाँ से डायरेक्ट जा सकते है (.स्क्रीनशॉट देखे )
- google search result में सबसे ऊपर वाले लिंक पर क्लिक करते है .
- आपके सामने एक नया page खुलेगा जहा आपको sign in पर क्लिक करना है ,क्लिक करने के बाद आपको email id व passward से लॉग इन करना है
- उदहारण के लिए स्क्रीन शॉट मे दिखाया गया है की मैंने अपने mobile में कब क्या search किया है ,जहा पर आप देख सकते है की मैंने keyword Research & strategy with keywords planner सर्च किया है . आप page को scroll करते जायेंगे तो आपके सामने पिछले search किये गए रिकॉर्ड देख सकते है .
- दोस्तों इस तरह से आप अपने गूगल सर्च हिस्ट्री देख सकते है ,अब बात करते है ,उसे डिलीट करने की गूगल हिस्ट्री निकलना सीख गए है आप ,अब बात करते है गूगल हिस्ट्री डिलीट करने की .
- गूगल हिस्ट्री डिलीट करने के लिए आपको यहाँ पर दिए गए Three dot line पर क्लिक करना है ।इसके बाद डिलीट option को chosse करना है ।इस तरह आप अपने फ़ोन की Google Search history delete कर सकते है
किसी विशेष Date की Google My Activity Delete Kaise Kare
- ऐसे में किसी विशेष date की google search history देखना चाहते है तो filter by date & product पर क्लिक करके google search history check कर सकते है
- जैसे कि उसने यूट्यूब पर क्या सर्च किया है।ऐसे ही सर्च को फिल्टर करके कोई भी गूगल सर्च हिस्ट्री चेक कर सकते है ।
- दोस्तों आज की इस पोस्ट आप किसी भी स्मार्ट फ़ोन की google search History चेक कर सकते है।आज की यह ट्रिक आप अपने बच्चो की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रख सकते है जो की बहुत ही जरुरी है ।