WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
indian Social Media App elements

इंडिया का पहला स्वदेशी अप्प-Elyments Social Media App की पूरी जानकारी

इंडिया की पहला स्वदेशी सोशल मीडिया अप्प “Elyments“हुआ लांच 

Elyments Social Media App की पूरी जानकारी:आज 5 जुलाई दोपहर 12 बजे स्वदेशी सोशल मीडिया अप्प Elyments Social Media App को लांच कर दिया गया .इस अप्प की लॉन्चिंग हमारे  उपराष्ट्रति वेंकैया नायडू ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. इसे भारत का पहला देशी सोशल मीडिया एप बताया जा रहा है तो आज के इस पोस्ट में हम देशी सोशल मीडिया अप्प Elyments Social Media App की पूरी जानकारी देने वाले है किElyments Social Media App Feature क्या है,Elyments Social Media App को डाउनलोड कैसे करे,Elyments Social Media App Account कैसे बनाये ,सभी के बारे विस्तार से बात करेंगे .

indian Social Media App Elyments
indian Social Media App Elyments

सोशल मीडिया की दुनिया में भारत अब तक दूसरे देशों के ऐप पर निर्भर रहा है, लेकिन आज देश का पहला देशी सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स लॉन्च हो गया है ,इसे आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आर्ट ऑफ लिविंग ने इस ऐप को तैयार किया है।

आर्ट ऑफ लिविंग संस्था का दावा है कि इस ऐप में वह सब सुविधाएं एक साथ मिलेंगी ,जिसके लिये यूजर्स को अभी तक कई ऐप का सहारा लेना पड़ता था। इसमें सोशल कनेक्टिविटी के साथ, चैटिंग, ऑडियो-वीडियो कॉलिंग, ग्रुप कॉलिंग, ई-पैमेंट, ई-कॉमर्स जैसे फीचर्स होंगे।

 Elyments Social Media App Feature की जानकारी 

Elyments Social Media App Feature की बात करे तो यूजर्स को इस एप में चैटिंग करने के साथ ई-कॉमर्स की सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा इस एप में यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, यह एप गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर पर उपलब्ध है।

डाटा सिक्योरिटी का खास ख्याल

पिछले कुछ समय से तमाम सोशल मीडिया ऐप से यूजर्स के डाटा लीक होने की खबरें आती रही है। इसलिए आईटी एक्सपर्ट्स ने ऐप तैयार करते हुए  यूजर्स के डाटा की सिक्योरिटी के लिए खास इंतजाम किए हैं। बताया गया है कि यूजर्स का डाटा देश में ही रहेगा, किसी भी थर्ड पार्टी को इसका डाटा बिना यूजर की स्पष्ट अनुमति के नहीं दिया जाएगा।

जल्द ही आयेंगे ये फीचर्स भी

संस्था का कहना है कि सोशल मीडिया ऐप एलिमेंट्स को यूजर्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। जल्द ही इसमें लोगों की मांग पर और फीचर्स जोड़े जाएंगे, जैसे सुरक्षित भुगतान, वीडियो/ऑडियो कॉल, फेसबुक की तरह पब्लिक प्रोफाइल, भारतीय उत्पादों का प्रचार करने के लिए क्यूरेटेड कॉमर्स प्लेटफॉर्म और क्षेत्रीय भाषा में वॉइस कमांड शामिल हैं।

इसे भी जाने :-

Elyments Social Media App Download Kaise Kare

आपको बता दे लॉन्चिंग के पहले ही Elyments Social Media App   गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। जिसे  करीब एक लाख लोगों ने इसे डाउनलोड भी किया है। आज दोपहर को Elyments Social Media App launch होने के बाद इसके यूजर की संख्या बढ़ रही है,

Elyments Social Media App  डाउनलोड करने के लिए  Google Play Store पर जा सकते है या फिर यहाँ पर क्लिक करके भी Elyments Social Media App को download कर सकते है 

Elyments Social Media App पर अकाउंट कैसे बनाये ?

सरकार द्वारा 59 चीनी ऐप्स पर रोक लगाने के बाद इंडियन एप्लीकेशन बाजार में बड़ी तेजी उभर रहे है जैसे कि शेयर चैट, रोपोसो और चिंगारी जैसी भारतीय ऐप के तेजी से  आगे बढ़े हैं। इन एप के सिर्फ डाउनलोड नहीं बढ़े हैं बल्कि उपयोक्ताओं के इन पर अकाउंट बनाने में भी वृद्धि देखी गयी है।

इसी कड़ी में आज इंडिया का भी अपना स्वदेशी सोशल मीडिया मोबाइल  एप्लीकेशन “Elyments Social Media Simplified” लांच कर दिया गया,जिसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता  है ,अब चलिए बात कर लेते है Elyments Social Media App पर अकाउंट कैसे बनाये ? How To Creat Elyments Social Media Account

  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Elyments Social Media App को इंस्टाल कर ले
  • आप चाहे तो यहाँ से इंस्टाल कर सकते है 
  • फिर उसे Open करे ,Open करते ही आपको अपना देश -India और मोबाइल नंबर-983816***** सेलेक्ट करना है
  • उसके बाद Next बटन पर क्लिक करना है
  • next बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP-One Time Password आएगा (अगर एक बार में OTP नही आता है तो Resend करे )
  • जिसे अगले स्टेप में OTP नंबर को टाइप करना है
  • फिर आपको अपना नाम पता ,जन्मतिथि,फोटो,स्थान का डिटेल्स भरना ‘है ,जिस तरह से आप फेसबुक अकाउंट में बनाते है ,ठीक उसी तरह से यहाँ भी भरना है
  • दोस्तों बस आपका Elyments Social Media App Account Creat हो गया ,अब आप अपने दोस्तों के साथ चैटिंग,विडियो कालिंग आदि करके मजा ले सकते है .

इसे भी जाने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.