विकलांग पेंशन कब मिलेगी-ऐसे पता करे
विकलांग पेंशन कैसे चेक करें,विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020 21,विकलांग पेंशन कब आएगी खाते में,विकलांग पेंशन कैसे चालू करें
विषय -सूची
अगर आप भी एक विकलांग पेंशन धारक या फिर आपके घर में कोई विकलांग पेंशन लाभार्थी है तो आज का ये पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाला है ,क्योकि इस पोस्ट में बताऊंगा कि कैसे पता करे कि विकलांग पेंशन कब आएगी खाते में .जीं हाँ दोस्तों अगर आप भी जानना चाहते है कि आपको विकलांग पेंशन मिली की नही या फिर किस महीने में आपको विकलांग पेंशन मिलेगी तो इस पोस्ट में बताये गए तरीके से जान सकते है .
दोस्तों हो सकता है आपको पता हो ,फिर भी जानकारी के लिए बता दू कि राज्य सरकार विकलांग पेंशन लाभार्थियों को प्रत्येक महींने 500 रूपये प्रदान करती है .जो प्रत्येक तीन महीने बाद 1500 रूपये सीधे उनके खाते में ट्रान्सफर करती है .जिसकी जानकारी हर महीने समाज कल्याण की वेबसाइट पर डाल दी जाती है ,जिसे आप चेक करके जान सकते है कि आपको विकलांग पेंशन मिली की नही .तो आज के इस पोस्ट में इसी के बारे में बात करेंगे .
विकलांग पेंशन लिस्ट 2021 में अपना नाम कैसे चेक करे
- बिना सिम कार्ड के कॉल कैसे करे,किसी भी नंबर पर
- किसान सम्मान निधि का पैसा चेक करना है-इस तरह करे चेक
- यूपी स्कालरशिप स्टेटस 2021 कैसे चेक करे
- कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे
- यूपी राशन कार्ड की फुल लिस्ट 2021 कैसे देखे
विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश 2020-21 लिस्ट कैसे देखे
- उत्तर प्रदेश विकलांग पेंशन लिस्ट 2021 देखने के लिए सबसे पहले आपको राज्य सरकार की offcial साईट http://sspy-up.gov.in/ पर जाना होगा वहा पर आपको जिस भी केटेगरी की पेंशन लिस्ट देखना चाहते है .उस पर क्लिक करे जैसे मुझे विकलांग पेंशन देखना है तो मैं यहाँ पर दिव्यांग पेंशन (विकलांग पेंशन ) पर क्लिक करता हु .
- अब उसी पेज पर सबसे निचे पेंशनर सूची (2019-20) पर क्लिक कीजिये
आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहा पर आपको अपना जिला चुनना है .जैसे मैंने उदाहरण के तौर यहाँ पर Ambedkar Nagar चुना है .
अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा पर अगर आप शहरी क्षेत्र है तो शहरी क्षेत्र के नगर निकायवार के चेत्र को चुनेंगे लेकिन अगर आप ग्रामीण क्षेत्र- विकासखण्ड में निवास करते है तो अआप ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकास खंड को चुनेंगे .जैसे मै यहाँ उदाहरण के तौर पर katehari को चुन रहा हु .
- विकासखंड को चुनने के बाद अब आपको यहाँ पर अपना ग्राम पंचायत चुनना है जैसे मैंने Annvan चुना है .
- ग्राम पंचायत को चुनने के बाद आपको उस ग्राम पंचायत में आने वाले अपने गाँव का चुनाव करना है .गाँव पर क्लिक करते है आपके गाँव की दिव्यांग पेंशन लिस्ट आपके सामने होगी उसमे आप लास्ट कालम मे जिसकी भी विकलांग पेंशन लिस्ट उत्तर प्रदेश चेक करना चाहते है चेक कर सकते है .
विकलांग पेंशन ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
दोस्तों जानकारी के लिए आपको बता दू,कि दिव्यांग पेंशन में आवेदन करने के लिए आपको मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाना पड़ेगा ,तभी आपको दिव्यांग पेंशन योजना का लाभ मिल सकेगा ,अन्यथा आप दिव्यांग पेंशन उत्तर प्रदेश में आवेदन नही कर सकते है .जब आपका दिव्यांग सर्टिफिकेट बन जाए तो आप नजदीकी जन सेवा पर जाकार दिव्यांग पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कर दीजिये ,जिसके कुछ समय बाद आपका एप्लीकेशन समाज कल्याण द्वारा स्वीकृत कर लिया जाएगा ,इसके बाद आपको भी सरकार की तरफ से 500 रूपये प्रति महीने मिलने लगेंगे .दोस्तों इस तरह से आपको विकलांग पेंशन में आवेदन कर सकते है .
दोस्तों ये थी घर बैठे विकलांग पेंशन कैसे चेक करे या विकलांग पेंशन कब आएगी खाते में आपको ये जानकरी कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये .अगर आप किसी अन्य पेंशन योजना जैसे कि वृद्धा,विधवा पेंशन लिस्ट चेक करना चाहते है तो आपको इस लिंक पर http://sspy-up.gov.in पर जाकर Same यही प्रोसेस करके सभी प्रकार के पेंशन योजना की लिस्ट चेक कर सकते है .