WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज खत्म हो जाएगा फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन डेज ,जल्दी करे

16 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल शुरू 

फ्लिपकार्ट ने अपनी द बिग बिलियन डेज सेल की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये सेल 16 से 21 अक्टूबर तक चलेगी। यानी इस बार ये सेल 6 दिन तक चलेगी। सेल में होम एंड किचन अप्लायंस, कपड़े, एक्सेसरीज, फूड आइटम, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज, गैजेट्स जैसे कई आइटम पर डिस्काउंट मिलेगा।

फ्लिपकार्ट ग्रुप के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा, “बिग बिलियन डेज ब्रांड्स के लिए बड़ा सेलिब्रेशन है। इससे पहले ऐसा कलेक्शन कभी नहीं देखा होगा।” फ्लिपकार्ट ने बताया कि उसने 50,000 से अधिक किराने की दुकानों को शामिल करने के लिए अपने किराना ऑनबोर्डिंग कार्यक्रम का विस्तार किया है, जो 850 से अधिक शहरों में उपभोक्ताओं को अंतिम-मील वितरण करने में ई-रिटेलर की मदद करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल

ऐसे ख़रीदे फ्लिपकार्ट पर सस्ते सामान 10 से लेकर 80% की छूट 

फ्लिपकार्ट पर एक माइक्रो पेज से पता चला है कि ये सेल 16 अक्टूबर से शुरू होकर 21 अक्टूबर तक चलेगी. पेज पर लिखा है, ‘16 – 21 OCT India’s Biggest Sale Sale is Back’. बताया गया है कि इस सेल का फायदा सबसे पहला flipkart plus मेंबर्स को मिलेगा. साथ ही इसपर Money Saving Tips भी मिलेगी.

इसके अलावा सेल में No Cost EMI का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसके लिए फ्लिपकार्ट ने कई बैंक के साछ पार्टनरशिप की है. इन बैंक की लिस्ट में SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक जैसे बैंक शामिल हैं. सेल में Mobile & Tablets पर ‘Biggest Offers on Smartphones’ दिया जाएगा. इस कैटेगरी में कई फोन की डील के बारे में पता भी चल गया है.

आप इसमें लिस्ट किये गये बैंक के डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके तुरंत 10 % का छूट पा सकते है .जैसे कि SBI का Debit या Credit Card का इस्तेमाल करके आप 10% का छूट पा सकते है या यूं कहे कि हजार रूपये पर 100 रूपये की छूट .

Flipkart Big Billion Days में क्या क्या मिलेगा सस्ता 

सेल में बजट फोन इनफिनिक्स हॉट 9 प्रो के 4 जीबी रैम वेरिएंट को 9,499 रुपये में खरीदने का मौका दिया जा रहा है, वहीं पोको M2 Pro को ग्राहक 16,999 रुपये के बजाए 12,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

दूसरे सस्ते फोन की बात करें तो रियलमी C12 स्मार्टफोन के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की जगह 7,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा. इसके अलावा रेडमी K20 प्रो के 6 जीबी रैम + 127 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 22,999 रुपये में खरीदने का मौका दिया जाएगा.

TV से लेकर Furniture पर शानदार डील
यहां 50-80% के डिस्काउंट पर Furniture खरीदा जा सकता है. इस कैटेगरी पर भी ग्राहकों को No-Cost EMI का ऑप्शन दिया जाएगा. इतना ही नहीं सेल में Flipkart Brands पर 80% तक की छूट दी जा रही है. सेल में टीवी और अप्लायंस पर 75% तक की छूट दी जा रही है. इसपर No-COST EMI, complete Appliance Protection और एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है.

फ्लिपकार्ट सेल पर मिलने वाले ऑफर्स

  • ग्राहकों को नो कॉस्ट EMI पर प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलेगा। ये एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के साथ कई बैंकों पर मिलेगा।
  • ग्राहक बजाज फिनसर्व पर भी नो कॉस्ट EMI में सामान खरीद पाएंगे। इसके लिए उन्हें एडिशनल चार्ज भी कुछ नहीं देना होगी।
  • डेबिट कार्ड पर भी EMI का ऑप्शन मिलेगा। इसके लिए कार्ड पर मिनिमम बैलेंस की जरूरत भी नहीं होगी।
  • एसबीआई कार्ड से शॉपिंग करने पर एडिशनल 10% का कैशबैक और पेटीएम पर भी कैशबैक ऑफर मिलेगा।
  • सिर्फ 1 रुपए में मोबाइल प्रोटेक्शन ले पाएंगे। वहीं, स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

किन प्रोडक्ट पर कितना ऑफर मिलेगा?

प्रोडक्ट फ्लिपकार्ट
कपड़े 60-80%
जूते 50-80%
फर्नीचर 50-80%
इलेक्ट्रॉनिक 80%
टीवी 80%

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.