पीएम किसान की दसवीं क़िस्त कैसे देखे
दसवीं क़िस्त कैसे चेक करे,पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे,पीएम किसान की 10वीं क़िस्त कैसे चेक करे,दसवीं क़िस्त कब तक आयेगी,दसवीं क़िस्त कब तक आएगी,PM Kisan 10 Installment,पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त कैसे चेक करे,दसवीं क़िस्त कैसे देखे
विषय -सूची
मेरे किसान भाइयो जैसा कि आप जानते है पीएम किसान योजना की पिछली क़िस्त मतलब 9वीं क़िस्त अगस्त महीने में मिली थी,और दसवीं दसवीं क़िस्त भी 1 जनवरी को किसानो के खाते में आ चुकी है .मिली जानकारी के अनुसार 1 जनवरी 2022 को आप सभी के खाते में पीएम किसान की 10 वीं क़िस्त ट्रान्सफर किया जा चूका है ,फ़िलहाल सभी किसानो के खाते में अभी दसवीं क़िस्त नही भेजी गयी है ,लेकिन जल्द ही सभी किसान भाइयो कि दसवीं क़िस्त का लाभ मिल जाएगा.
अब बात आती है कि अगर आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की दसवी क़िस्त मिल जाती है तो दसवीं क़िस्त कैसे चेक करे या दसवीं क़िस्त का पैसे कैसे देखे आपको मिला कि नही .तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम इसी के बारे में विस्तार से बात करेंगे
PM किसान योजना की 10वीं किस्त का पैसा कब आएगा खाते में
PM Kisan Samman Yojana 10th Installment: PM किसान योजना की 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करने का समय तय कर दिया गया है. 10 वीं किस्त का पैसा 1 जनवरी को किसानो के खाते में ट्रान्सफर किया जा चूका है .बहुत से किसान भाइयो को दसवीं क़िस्त का लाभ मिल भी चूका है
अब जिसका भी पीएम किसान का खाता अपडेट है यानि आधार कार्ड लिंक है और उसका पीएम किसान खाता एक्टिव अवस्था में है तो उसको पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त का लाभ जरुर मिलेगा .
- प्रधानमंत्री आवास योजना 2022 की नई लिस्ट कैसे देखें
- वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें UP-वृद्धा पेंशन स्टेटस कैसे चेक करें
- बच्चों की छात्रवृत्ति कब आएगी 2021-बच्चो की स्कालरशिप 2022
कैसे पता करे कि आपको पीएम किसान की दसवीं क़िस्त का लाभ मिलेगा कि नही
दोस्तों आपको पीएम किसान का लाभ मिलेगा कि नही इसके लिए आपको PM Kisan Yojana Payment Status Check करना होगा ,जिसमे आप सभी चीजे बड़ी आसानी से चेक कर सकते है कि आपके पीएम किसान खाते में आधार लिंक है कि नही या आपका पीएम किसान खाता एक्टिव है कि नही सब कुछ चेक कर सकते है ,यहाँ तक ये भी चेक कर सकते है कि आपके पीएम किसान खाते में कौन सा Bank Account Number और मोबाइल नंबर जुड़ा है .
पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त का पेमेंट स्टेटस कैसे देखे
पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त का पैसा चेक करना है या दसवी क़िस्त का पेमेंट स्टेटस चेक करना है .तो आपको बस आधार नम्बर की जरुरत पड़ती है ,इसके आलावा आप अकाउंट न नंबर और मोबाइल नंबर का भी इस्तेमाल करके PM Kisan Payment Status देख सकते है .तो चलिए जानते है कि पीएम किसान योजना का दसवीं क़िस्त कैसे चेक करे
पीएम किसान योजना की दसवीं क़िस्त का पैसा कैसे चेक करे
दोस्तों जैसा कि आप जानते है कि अभी पीएम किसान की 10वीं क़िस्त नही मिली है ,लेकिन अगर आपको पीएम किसान योजना की 10 Installment मिल जाती है तो ऐसे जाने कि आपको पीएम किसान योजना की 10 क़िस्त मिली की नही
- पहले पीएम किसान (PM Kisan) की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
- यहां आपको राइट साइड पर ‘Farmers Corner’ का विकल्प मिलेगा
- यहां ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां नया पेज खुल जाएगा।
- नए पेज पर आधार नंबर, बैंक खाता संख्या या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनिए। इन तीन नंबरों के जरिए आप चेक कर सकते हैं कि आपके अकाउंट में पैसे आए या नहीं।
- आपने जिस विकल्प का चुनाव किया है, उसका नंबर भरिए। इसके बाद ‘Get Data’ पर क्लिक करें।
- यहां क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की जानकारी मिल जाएगी। यानी कौनसी किस्त कब आपके खाते में आई और किस बैंक अकाउंट में क्रेडिट हुई।
- सभी किस्त से जुड़ी जानकारी भी आपको यहां मिल जाएगी।
- यदि आपको ‘FTO is generated and Payment confirmation is pending’ लिखा हुआ दिख रहा है तो इसका मतलब है कि फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ये किस्त कुछ ही दिनों में आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।